भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को रांची में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने जहां शतक लगाने के बाद काफी सुर्खियां बटोरीं। वहीं इसी बीच कैमरे पर नजर आईं उनकी एक फैन भी काफी वायरल हो रही हैं। दरअसल जब विराट ने शतक लगाया तो कैमरा स्टैंड की तरफ गया और उधर एक महिला फैन का रिएक्शन वायरल हो गया। इस मिस्ट्री गर्ल की अब पहचान भी सामने आ गई है। इससे पहले वह आईपीएल में भी आरसीबी को चीयर करते हुए नजर आ चुकी हैं।

कौन है वायरल मिस्ट्री गर्ल?

रांची वनडे में वायरल हुई मिस्ट्री गर्ल का नाम है रिया वर्मा। उनके इंस्टाग्राम हैंडल का प्रोफाइनल नेम है _bachuuuu है। उनके 2.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके बायो में लिखा है एक्टर, गेमिंग और लाइफस्टाइल। उनके प्रोफाइनल से साफ नजर आ रहा है कि वह एक फैशन मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं। उन्होंने अपने इंस्टा प्रोफाइल पर भी इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें वह विराट के 83वें इंटरनेशनल शतक के बारे में बात कर रही हैं।

वह आईपीएल में भी आरसीबी की जर्सी में नजर आ चुकी हैं। उनकी प्रोफाइल से साफ पता चल रहा है कि वह विराट कोहली की जबरा फैन हैं। उन्होंने विराट के शतक की क्लिप अपनी प्रोफाइल पर शेयर की और भगवान का धन्यवाद भी अदा किया और इस लम्हे को स्पेशल बताया। रांची वनडे के दौरान उनका रिएक्शन काफी वायरल हो रहा था। उसके बाद सोशल मीडिया पर वह छा गईं।

IND vs SA: विराट कोहली की 135 रन की पारी में बने 5 बड़े रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

विराट कोहली के शतक से खुश हुआ भारत

विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाया। उनके इस शतक के बाद मानो पूरा भारत खुश हो गया। वह सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए किसी एक क्रिकेट के फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। सचिन ने टेस्ट में 51 शतक लगाए थे। उनके शतक के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, पूर्व क्रिकेटर्स और सभी क्रिकेट फैंस ने जमकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए और अपनी खुशी को जाहिर किया।