आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) 2023 को हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन रोहित शर्मा को फाइनल में मिला ‘जख्म’ अब तक भरा नहीं है। साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस संबंध में पूछे गए सवाल पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिर का फिर दर्द छलका। उनसे सवाल पूछा गया था, आपने वनडे वर्ल्ड कप को अल्टीमेट ग्लोरी (परम सुख) बताया था, लेकिन दुर्भाग्यवश वह नहीं हो पाया।
अगला विश्व कप 4 साल बाद है। छह महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप है। आप हों या विराट हों जो इस टीम के सीनियर्स प्लेयर्स हैं, जो विश्व कप टीम का हिस्सा थे, तो आप क्या सोचते हैं कि साउथ अफ्रीका में ये दो टेस्ट मैच की जीत विश्व कप में मिले जख्म पर कुछ हद तक मरहम का काम करेगी?
रोहित शर्मा ने कहा, ‘बिल्कुल देखिए, यहां पर हम इतने साल से आ रहे हैं, लेकिन हमने यहां कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, तो अगर हमने सीरीज जीती तो निश्चित रूप से यह बहुत बड़ी बात हो जाएगी। हालांकि, अब यह मुझे नहीं पता कि वर्ल्ड कप गंवाने के ऊपर यहां पर जो जीत मिली तो उस पर मरहम-पट्टी हो सकती है या नहीं?’
वर्ल्ड कप और टेस्ट सीरीज की तुलना नहीं हो सकती: रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने कहा, ‘मुझे नहीं पता इसके बारे में, क्योंकि वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप है। इस सीरीज और वर्ल्ड कप की तुलना करना बहुत मुश्किल है, लेकिन यह सीरीज अपने आप में बहुत बड़ी सीरीज है। बहुत हिस्ट्री है। हम जीत सके तो सारे लड़कों को बहुत अच्छा लगेगा…। इतना मेहनत किया है तो कुछ तो चहिए यार हम लोगों को।’
इतनी मेहनत की है, हमको कुछ बड़ा चाहिए: रोहित शर्मा
रोहित ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘इतना मेहनत हम कर रहे हैं तो कुछ बड़ा हमको चाहिए और विश्व कप फाइनल में मिली हार पर सारे लोग ही निराश हैं। ऐसा नहीं है कि एक या दो या सिर्फ सीनियर प्लेयर्स ही निराश हैं। लड़के हैं, जिनको करना है, ग्लोरी लाना है, देश के लिए, टीम के लिए।’
रोहित ने कहा, ‘…तो मुझे उम्मीद है कि यह सीरीज में हम अच्छा कर सकें। हमारे पास सारे टूल्स हैं… तो बिंदास रहकर खेलना बहुत जरूरी है… तो हमारी कोशिश वही रहेगी कि एकदम फ्री होकर खेलें। आगे और पीछे का ज्यादा सोचे नहीं। बस अभी यहां पर क्या करना है? इस टेस्ट मैच में क्या करना है? उसके बारे में सोचें।’