भारतीय अंडर-19 टीम ने वेस्टइंडीज में जारी मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में जीत से आगाज किया है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 45 रनों से मात दी। यह मुकाबला गुयाना में खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान यश धुल (82) के अर्धशतक और गेंदबाज विक्की ओस्टवाल के 5 विकेट की बदौलत भारत को जीत मिली।

अंडर-19 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप बी मैच में टीम इंडिया 46.5 ओवर में 232 रन पर सिमट गई। यश के अलावा कौशल ताम्बे ने 35 और शेक रशीद ने 31 रनों का योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। भारत के करीब 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों में मैथ्यू बोस्ट सबसे सफल रहे जिन्होंने नौ ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट झटके। अफिवे मयांडा और डेवाल्ड ब्रेविस ने भी दो-दो विकेट चटकाए। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 11 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाजों अंगक्रिश रघुवंशी (05) और हरनूर सिंह (01) के विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद यश धुल और रशीद ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। धुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने रन आउट होने से पहले 100 गेंद की अपनी पारी के दौरान 11 बार गेंद सीमारेखा के पार करायी। धुल अपने छोर पर डटे थे, निशांत सिंधू ने 25 गेंद में 27 रन की उपयोगी पारी खेली लेकिन ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके।

उनके जाने के बाद राज बावा (13) भी जल्दी आउट हो गए। धुल आउट होने वाले छठे खिलाड़ी रहे। उनके जाने के बाद कौशल ताम्बे ने 35 रन का महत्वपूर्ण योगदान किया। इसके बाद 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। पहले ओवर में ही हंगारगेकर ने कनिंघम को शून्य पर आउट कर दिया।

इसके बाद क्रीज पर आए डेवाल्ड ब्रेविस (65) ने पारी को संभाला और स्कोर को 100 पार ले गए। लेकिन दूसरी छोर से उन्हें लंबा साथ नहीं मिल पाया। 138 रनों पर ब्रेविस के रूप में राज बावा ने जब भारत को चौथी सफलता दिलाई उसके बाद अफ्रीकी टीम ताश के पत्तों की तरह ढहने लगी। देखते ही देखते पूरी टीम 187 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत के लिए विक्की ओस्टवाल ने तो शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके लेकिन राज बावा ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 अफ्रीकी खिलाड़ियों को आउट किया। इसके अलावा राजवर्धन हंगारगेकर को भी एक सफलता मिली। विक्की ने 10 ओवर में महज 28 रन देकर पंजा मारा। वहीं बावा थोड़े महंगे साबित हुए।