IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में न्यू चंडीगढ़ में जहां अन्य भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए वहीं तिलक वर्मा ने खूब संघर्ष किया और टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। भारत ने एक समय पर 67 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बादवूज तिलक वर्मा ने धैर्य बनाए रखा और अच्छी पारी खेलने में कामयाब रहे।
तिलक वर्मा को अगर इस मैच में दूसरे छोर से किसी एक या दो बल्लेबाज का भी साथ मिला होता तो कहानी बदल सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और भारत को 51 रन से हार मिली। तिलक वर्मा ने इस मैच में 34 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 5 जबरदस्त छक्के और 2 चौके भी जड़े साथ ही इन चौकों की मदद से कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
सूर्यकुमार यादव से आगे निकले तिलक वर्मा
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में भी जारी रहा जिसमें वो 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20आई में अब वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर भी नहीं रहे। तिलक वर्मा ने दूसरे मैच में 5 छक्के लगाए और वो अब भारत की तरफ से टी20आई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बने।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक तिलक वर्मा ने टी20आई में 8 पारियों में 26 छक्के लगा चुके हैं जबकि सूर्यकुमार यादव ने इस टीम के खिलाफ अब तक 12 पारियों में 25 छक्के लगाए हैं। तीसरे नंबर पर संजू सैमसन हैं जिन्होंने इस टीम के खिलाफ 4 पारियों में 19 छक्के लगाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने 16 पारियों में 17 छक्के लगाए थे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर
26 छक्के – तिलक वर्मा – 8 पारी
25 छक्के – सूर्यकुमार यादव – 12 पारी
19 छक्के – संजू सैमसन – 4 पारी
16 छक्के – रोहित शर्मा – 17 पारी
