साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वो इस सीरीज में ना सिर्फ भारत की तरफ से बल्कि ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे जिनके बल्ले से 4 मैचों में 187 रन निकले। तिलक ने प्रोटियाज के खिलाफ 5वें टी20 मैच में भी काफी आकर्षक पारी खेली और एक छक्का और 10 चौकों के साथ 73 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5वें मैच में 73 रन की पारी खेलने के बाद तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया साथ ही साथ उन्होंने विराट कोहली के भी एक कीर्तिमान को ध्वस्त करते हुए नंबर एक की पोजीशन हासिल कर ली। 5वें मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराकर सीरीज को 3-1 से जीत लिया।

तिलक वर्मा ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में 73 रन की पारी खेलने के बाद तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वो इस टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए। तिलक वर्मा ने टी20आई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 10 पारियों में 496 रन बनाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने इस टीम के खिलाफ 17 पारियों में 429 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव 409 रन के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

तिलक का जलवा, 142 गेंदों पर ठोके 187 रन; अभिषेक टॉप 5 बैटर्स की लिस्ट में इस नंबर पर

T20I में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर

496 रन -तिलक वर्मा (10 पारी)
429 रन – रोहित शर्मा (17 पारी)
406 रन- सूर्यकुमार यादव (14 पारी)
394 रन – विराट कोहली (13 पारी)
373 रन – हार्दिक पंड्या (15 पारी)
339 रन – सुरेश रैना (11 पारी)

भारत का अब न्यूजीलैंड से सामना, खेले जाएंगे 8 मैच; इतने बजे शुरू होंगे सभी मुकाबले

कोहली को तिलक ने छोड़ा पीछे

टी20आई में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में अब तिलक वर्मा नंबर एक पर आ गए। तिलक वर्मा ने प्रोटियाज के खिलाफ अब तक टी20आई में 70.85 की औसत से रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 70.28 की औसत से रन बनाए थे। कोहली अब दूसरे नंबर पर आ गए जबकि तिलक ने पहला स्थान हासिल किया।

T20I में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले भारतीय (कम से कम 300 रन)

70.85 – तिलक वर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका<br>70.28 – विराट कोहली बनाम पाकिस्तान
67.80 – विराट कोहली बनाम श्रीलंका
58.83 – केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज
57.00 – विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज
49.62 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया