IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को आखिरी टी20 मैच में 30 रन से हराकर 5 मैचों की टी20 सीरीज को 3-1 से जीत लिया। 5वें टी20 मैच में हार्दिक पंड्या को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए (63 रन व एक विकेट) प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।

भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 5वें मैच में शानदार पारी खेलते हुए 42 गेंदों पर 73 रन बनाए और अपनी इस पारी के दम पर वो इस टी20आई सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी बन गए। तिलक वर्मा का प्रदर्शन इस सीरीज में काफी अच्छा रहा। इस सीरीज में अभिषेक शर्मा रन बनाने के मामले में 5वें स्थान पर रहे।

तिलक वर्मा नंबर 1 तो अभिषेक रहे नंबर 5

5 मैचों की टी20 सीरीज में खेले 4 मैचों में तिलक वर्मा ने कुल 142 गेंदों का सामना किया और 187 रन बनाए। तिलक का स्ट्राइक रेट 13169 का रहा जबकि औसत 62.33 का रहा। तिलक ने 4 मैचों में 2 अर्धशतकीय पारी भी खेली और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर रहे।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के ओपनर व विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक रहे जिन्होंने 4 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 156 रन की पारी खेली तो वहीं तीसरे स्थान पर भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या रहे जिन्होंने 4 मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 142 रन बनाए जबकि चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान एडन मार्कराम रहे जिन्होंने 4 मैचों में एक अर्धशतक के साथ 110 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा पांचवें नंबर पर रहे जिन्होंने 4 मैचों में 103 रन बनाए और अर्धशतक भी नहीं लगा पाए।

भारत-साउथ अफ्रीका T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर

तिलक वर्मा- 187 रन
क्विंटन डिकॉक- 156 रन
हार्दिक पंड्या- 142 रन
एडन मार्कराम- 110 रन
अभिषेक शर्मा- 103 रन