IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला में खेला गया और इस मैच में भारत ने प्रोटियाज को हर डिपार्टमेंट में पछाड़ते हुए 7 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली। इस मैच में तिलक वर्मा ने नाबाद 25 रन की पारी खेली और गिल को पीछे छोड़ा जबकि शुभमन गिल ने 28 रन की पारी खेलकर शाई होप को पछाड़ दिया।
तिलक वर्मा ने शुभमन गिल को पीछे छोड़ा
तिलक वर्मा ने धर्मशाला में खेली अपनी नाबाद 25 रन की पारी के दम पर टी20 क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए और वो टी20 में सबसे कम पारियों में 4000 रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। तिलक वर्मा ने 125 पारियों में 4000 रन पूरे किए और गिल से आगे निकल गए जबकि गिल ने टी20 प्रारूप में अपने 4000 रन 129 पारियों में पूरे किए। भारत की तरफ से टी20 प्रारूप में सबसे कम पारियों में 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड अभी ऋतुराज गायकवाड़ के नाम पर दर्ज है।
T20 में सबसे कम पारियों में 4000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
116 पारी – ऋतुराज गायकवाड़
117 पारी – केएल राहुल
125 पारी – तिलक वर्मा
129 पारी – शुभमन गिल
138 पारी – विराट कोहली
शाई होप को गिल ने पीछे छोड़ा
शुभमन गिल ने धर्मशाला में 28 रन की पारी खेली और वो अब साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए। गिल ने इस साल अब तक तीनों प्रारूपों के मिलाकर 35 मैचों में 1764 रन बनाए हैं। गिल ने शाई होप को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 41 मैचों में 1753रन बनाए हैं। गिल ने इस साल अब तक 7 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर इंटरनेशनल क्रिकेट में 269 रन रहा है।
