भारत की टी20 टीम में पिछले कुछ दिनों से तिलक वर्मा का सिक्का चल रहा है। एशिया कप फाइनल में उनकी पारी कौन भूल सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में टीम इंडिया को तिलक ने मुश्किल से बाहर निकालते हुए एशिया का चैंपियन बनाया था। उसके अलावा नंबर 3 व नंबर 4 पर उन्होंने लगातार टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया है। अब रन चेज के एक खास मामले में वह विराट कोहली से आगे भी हैं।

अभिषेक शर्मा ने किया शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव का बचाव, बोले- वर्ल्ड कप में भारत को जिताएंगे

तिलक वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल चेज के मामले में भी तिलक का औसत सबसे ज्यादा है। इस मामले में भी वह नंबर 1 हैं और विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में भी उन्होंने समझदारी से सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 118 रन के छोटे लक्ष्य तक टीम को पहुंचाया। वैसे तो चेज मास्टर की उपाधि विराट कोहली के पास है। टी20 इंटरनेशनल से विराट के रिटायरमेंट के बाद अब तिलक के रूप में टीम इंडिया को नया चेज मास्टर मिल गया है। तिलक के आंकड़े और नए रिकॉर्ड इस बात के गवाह हैं।

किसी टीम के खिलाफ भारतीय का सबसे ज्यादा T20I औसत (कम से कम 300 रन)

  • 70.50 – तिलक वर्मा बनाम साउथ अफ्रीका*
  • 70.28 – विराट कोहली बनाम पाकिस्तान
  • 67.8 – विराट कोहली बनाम श्रीलंका
  • 58.83 – केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज
  • 57.0 – विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज

T20I रन चेज में सबसे ज्यादा औसत (कम से कम 500 रन)

  • 68.0 – तिलक वर्मा*
  • 67.1 – विराट कोहली
  • 47.71 – एमएस धोनी
  • 45.55 – जेपी डुमिनी
  • 44.93 – कुमार संगकारा

IND U19 vs PAK U19: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, गेंदबाजों ने पलटी बाजी; सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का

गौरतलब है कि तिलक वर्मा ने धर्मशाला में नाबाद 25 रन की पारी खेली और टी20 क्रिकेट में 4000 रन भी पूरे किए। वहीं वह टी20 में सबसे कम पारियों में 4000 रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी पहुंच गए। तिलक वर्मा ने 125 पारियों में 4000 रन पूरे किए और गिल से आगे निकल गए जबकि शुभमन गिल ने टी20 में अपने 4000 रन 129 पारियों में पूरे किए थे।