Ind vs SA: शुभमन गिल ने 2023 में वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाए साथ ही साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल इस साल वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में इस साल उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने निराश किया। गिल साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद टेस्ट में एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए। इस साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 258 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनके इस प्रदर्शन के बारे में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बात की और बताया कि आखिर क्या वजह रही कि वह इस प्रारूप में ज्यादा रन 2023 में नहीं बना पाए।
टेस्ट में गिल का अप्रोच सही नहीं
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट को लेकर जो उनका अप्रोच है वह सही नहीं है। मुझे लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में थोड़े आक्रामक रूप से खेल रहे हैं। जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो वहां आपका अप्रोच वनडे और टी20 के मुकाबले थोड़ा अलग होता है। सफेद और लाल गेंद में थोड़ा अंतर होता है और लाल गेंद सफेद गेंद के मुकाबले थोड़ा ज्यादा मूव करता है। लाल गेंद में बाउंस भी अधिक होता है और यह बातें आपको दिमाग में रखनी चाहिए। टेस्ट क्रिकेट में इससे आपको मदद मिलेगी और आप सही तरीके से खेल पाएंगे साथ ही साथ गिल को अपने अप्रोच में भी कुछ बदलाव की जरूरत है।
गावस्कर ने कहा कि शुभमन गिल ने अपने करियर की शुरुआत इतनी अच्छी तरह से की है और हमने उनके शॉट्स की प्रशंसा की। हम केवल यही आशा कर सकते हैं कि वह अपने पहले वाले रंग में वापस आ जाएं। हमें आशा है कि वह कठिन परिश्रम करेंगे और भविष्य में अच्छा करेंगे। आपको बता दें कि गिल टेस्ट क्रिकेट में पहले पारी की शुरुआत कर रहे थे, लेकिन यशस्वी जायसवाल के आने के बाद वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भी उन्होंने इसी नंबर पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाए थे। अब वह एक बार फिर से 3 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।