टी20 और वनडे सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। बॉक्सिंग डे पर शुरू होने वाले इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम जमकर तैयारी कर रही है। इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेल रही है जिससे कि सभी खिलाड़ी अपनी तैयारियों को और पुख्ता कर पाएं।
इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे और उनकी नजर साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर लगी होगी। भारत ने साउथ अफ्रीका की धरती पर कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और टीम इंडिया के लिए वहां पर जीतना एक बड़ी चुनौती है।
शुभमन गिल ने लगाया शतक
साउथ अफ्रीका में पहले टेस्ट मुकाबले से ठीक पहले भारतीय टीम इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेल रही है और इसके जरिए भारतीय टीम अपनी हर कमी को पूरा कर लेना चाहती है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतक लगाया जो पहली बार साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज खेलेंगे। शुभमन गिल ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था, लेकिन वह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वह भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।
इस मुकाबले में यशस्वी जयसवाल ने भी अर्धशतकी पारी खेली जबकि कप्तान रोहित शर्मा भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और पूरी तरह से टच में दिखे। रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब इस टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। गेंदबाजों की बात करें तो भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिखे जो इस दौरे पर टी20 और वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे। इस मुकाबले में सरफराज खान ने भी 61 गेंदों पर शतक लगाया और 100 रन की पारी खेली। वहीं जडेजा व शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी भी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के बड़े प्लेयर्स को आराम दिया गया था। अब एक बार फिर से इस वनडे सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इस टेस्ट सीरीज में मो. शमी नजर नहीं आएंगे जो अनफिट होने की वजह से पहले ही टीम से बाहर हो गए थे और उनकी जगह टेस्ट टीम में आकाश दीप को मौका मिला था। वहीं अन्य गेंदबाजों में सिराज, मुकेश कुमार टीम के लिए उपलब्ध होंगे। इशान किशन भी इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे और उनकी जगह केएस भरत को टीम में शामिल किया गया था।
भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएस भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।