भारतीय टीम मंगलवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। टीम इंडिया करीब 5 महीने बाद सफेद जर्सी में नजर आएगी। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को लेकर भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चर्चा चल रही है। वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट से दूर चल रहे रोहित और विराट जैसे सीनियर प्लेयर टीम में लौट आए हैं। प्लेइंग इलेवन में जो सबसे ज्यादा डिबेट का विषय बना हुआ है वो ये है कि बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में किसे खिलाया जाएगा।
अश्विन और शार्दुल में से कौन है प्रबल दावेदार?
शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन इसके दो विकल्प हैं। शार्दुल सीम गेंदबाज हैं तो वहीं अश्विन फिरकी गेंदबाज हैं। साउथ अफ्रीका में दोनों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो कहीं न कहीं शार्दुल ठाकुर की दावेदारी मजबूत नजर आती है और सेंचुरियन की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भी शार्दुल ही बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में बेहतर विकल्प नजर आते हैं, लेकिन अंतिम फैसला तो रोहित शर्मा के द्वारा टॉस के समय ही लिया जाएगा।
किसके आंकड़े हैं बेहतर?
साउथ अफ्रीका में दोनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो शार्दुल ने 3 टेस्ट की 6 पारियों में 19.08 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं। इसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है। शार्दुल का साउथ अफ्रीका में बैटिंग औसत 9.83 का है। वहीं अश्विन ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 6 टेस्ट की 12 पारियों में 50.50 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। इस दौरान अश्विन ने बल्ले से 17.90 की औसत से 197 रन बनाए हैं।
कंडीशन के लिहाज से भी शार्दुल को मिल सकता है मौका
वैसे भी भारतीय टीम जब भी उन देशों की यात्रा करती है जहां तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है वहां नंबर 8 हमेशा से डिबेट का विषय रहा है। ऐसे दौरे पर टीम में शार्दुल को ही अश्विन से उपर चुना गया है। सेंचुरियन टेस्ट के लिए शार्दुल की दावेदारी कंडीशन को ध्यान में रखते हुए भी मजबूत मानी जा रही है। सेंचुरियन में टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिन बारिश की भविष्यवाणी है, जिसका मतलब है कि तेज गेंदबाजों को वहां मदद मिलेगी जबकि स्पिनर्स को पिच से लाभ मिलने में समय लगेगा।