India vs South Africa test series: भारतीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उस खराब इतिहास को बदलने की कोशिश करेगी जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका की धरती पर कभी जीत नहीं मिली है। रोहित शर्मा के पास इस इतिहास के बदलने का मौका है क्योंकि उनके पास एक बेहद मजबूत टीम है जो दुनिया के किसी भी देश में मैच जीत दर्ज कर सकती है। भारत के पास ना तो बल्लेबाजों की कमी है और ना ही विश्व स्तरीय गेंदबाजों की जो एक मैच में 20 विकेट निकालने का हुनर रखते हैं। हालांकि मोहम्मद शमी का नहीं होना टीम को खटकेगा, लेकिन बुमराह, सिराज, अश्विन, जडेजा जैसे गेंदबाज विरोधी को परेशान करने के लिए काफी हैं।

भारत को 31 साल से है जीत का इंतजार

भारत को साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज में 31 साल से जीत का इंतजार है और टीम इंडिया हमेशा ही यहां पर टेस्ट प्रारूप में संघर्ष करती आई है। इस साउथ अफ्रीका दौरे भारत ने टी20 सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया था तो वहीं वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी। अब बारी टेस्ट सीरीज की है और रोहित शर्मा इस सीरीज में जीत के लिए तत्पर दिख रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज में कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट खेलेंगे, लेकिन उन्हें रोहित शर्मा, विराट कोहली, अश्विन, जडेजा, बुमराह जैसे खिलाड़ियों का सहयोग मिलेगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच साउथ अफ्रीका की धरती पर 1992 में टेस्ट सीरीज खेली गई थी और 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 0-1 से हार मिली थी। इसके बाद भारत के यहां पर कभी टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिली। दोनों देशों के बीच इस बार खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज से पहले 2021 में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, लेकिन टीम इंडिया ने पिछली बार भी मायूस किया था और नतीजा 1-2 पर खत्म हुआ था। साउथ अफ्रीका में दोनों देशों के बीच 8 बार टेस्ट सीरीज खेली गई और सभी में भारत को हार मिली।

दक्षिण अफ्रीका में भारत-प्रोटियाज टेस्ट सीरीज के परिणाम (मैचों की संख्या)

1992 – (0-1) 4
1996 – (0-2) 3
2001 – (0-1) 2
2006 – (1-2) 3
2010 – (1-1) 3
2013 – (0-1) 2
2018 – (1-2) 3
2021 – (1-2) 3