India vs South Africa test series: साउथ अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और इसका पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा। इस टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका की जीत की राह में सबसे बड़ा रोड़ा भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली साबित हो सकते हैं जिनका साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। कोहली की कोशिश होगी कि वह अपने पुराने प्रदर्शन को फिर से दोहराएं तो वहीं साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की कोशिश होगी कि वह कोहली के बल्ले पर लगाम लगा सकें।
अब इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को किस तरह से आउट किया जा सकता है इसके बारे में पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बताया है जो कोहली के साथ आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं और उन्हें काफी करीब से जानते भी हैं। डिविलियर्स ने कोहली के साथ आरसीबी में काफी वक्त बिताया है और उन्हें पता है कि इस बल्लेबाज की कमजोरी और ताकत क्या है। उन्होंने प्रोटियाज बॉलर्स को उनकी कमजोरी पर प्रहार करने का टिप्स दिया।
एबी ने बताया विराट को आउट करने का तरीका
एबी डिविलियर्स ने कोहली के बार में पीटीआई से बात करते हुए कहा कि कोहली जैसे बल्लेबाज को आउट करने के लिए चौथे स्टंप पर गेंदबाजी करना और इस बात का इंतजार करना की वह अंदर आएगी और कोहली को परेशान करेगी यह एक पुराना तरीका है। आप उस गेंद का इंतजार करें जो थोड़ी दूर तक अंदर आती दिखे। वह सीधे खड़े होते हैं और आप उन जैसे खिलाड़ी पर हमला नहीं कर सकते।
एबी ने विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर के साथ की और कहा कि तेंदुलकर की तरह कोहली को आउट करना बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा कि तेंदुलकर की तरह उन्हें पगबाधा आउट करने का इंतजार करना मूर्खतापूर्ण है क्योंकि वह आपको मिड-विकेट पर मारेंगे। आप विराट कोहली को ऑफ-स्टंप से बाहर गेंद फेंके और फिर उनके अंदर आने या फिर बल्ले का किनारा लगने का इंतजार करें। इसके अलावा एबी ने माना कि भारतीय टीम को मोहम्मद शमी की कमी खलेगी जो इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
भारत के पास है टेस्ट सीरीज जीतने का चांस
एबी ने कहा कि भारतीय टीम के पास टेस्ट सीरीज जीतने के चांस हैं क्योंकि भारतीय टीम अब तक के अपने मौके के साथ साउथ अफ्रीका पहुंची है। पहली बार इस टीम के पास ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो सिर्फ लेंथ ही नहीं बल्कि एक लाइन पर भी गेंदबाजी कर सकते हैं। वह पांचवीं, छठी ऑफ-स्टंप लाइन पर गेंदबाजी कर सकते हैं और अगर आप इस तरह की चार-पांच गेंदें ऐसी खेल सकते हैं तो आप टेस्ट सीरीज जीत सकते हैं।