IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई। दरअसल भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। ऋतुराज अपनी चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में भी नहीं खेल पाए थे। ऋतुराज के बाहर होने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में अभिमन्यु ईश्वरन की एंट्री हो सकती है जिनका घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन रहा है।

ऋतुराज की जगह अभिमन्यू की हो सकती है एंट्री

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को चुना गया था। उन्होंने टी20 सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था, लेकिन वनडे सीरीज में वह भारत के लिए ओपनिंग कर रहे थे। पहले दो मैचों में खेलने के बाद तीसरे मैच में वह चोट की वजह से नहीं खेल पाए और उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें टेस्ट सीरीज से भी बाहर होना पड़ा। रेव स्पोर्ट्ज के मुताबिक अब ऋतुराज की जगह अभिमन्यू की टेस्ट टीम में एंट्री हो सकती है जो भारत ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका में ही मौजूद हैं।

अभिमन्यू ईश्वरन फर्स्ट क्लास में ठोक चुके हैं 22 शतक

अभिमन्यू बेसिक रूप से उत्तर प्रदेश के हैं, लेकिन घरेलू स्तर पर वह बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं। घरेलू स्तर पर फर्स्ट क्लास हो या फिर लिस्ट ए उनका प्रदर्शन काफी निरंतर रहा है साथ ही टी20 प्रारूप में भी वह उपयोगी बल्लेबाज हैं। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में फर्स्ट क्लास में उनके प्रदर्शन को देखते हुए दिया जा सकता है। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं।

28 साल के अभिमन्यू ने अब तक 88 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इनकी 152 पारियों में उन्होंने 47.24 की औसत के साथ 6567 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 22 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 233 रन रहा है। लिस्ट ए मैचों की बात करें तो उन्होंने 88 मैचों में 9 शतक की मदद से 3847 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 149 रन रहा है। टी20 प्रारूप में उन्होंने 34 मैचों में 976 रन बनाए हैं और इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं साथ ही बेस्ट स्कोर नाबाद 107 रन रहा है।