ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटते ही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लग जाएगी। कप्तान शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह सहित भारतीय टेस्ट टीम के चार सदस्य दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट से पहले रविवार (9 नवंबर) को कोलकाता पहुंच जाएगी। चारों भारतीय खिलाड़ी ब्रिस्बेन से सीधे कोलकाता पहुंचेंगे। साउथ अफ्रीकी दल भी रविवार शाम यहां पहुंच जाएगी।
एक स्थानीय टीम मैनेजर ने पीटीआई को बताया, “शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ब्रिस्बेन से सीधे कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे। उनके शाम तक चेक-इन करने की उम्मीद है। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम भी रविवार को चेक-इन करेगी। बाकी भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों के सोमवार को अलग-अलग समूहों में पहुंचने की उम्मीद है और मंगलवार से ट्रेनिंग शुरू होगी।
भारत ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में शनिवार (8 नवंबर) को पांचवां और अंतिम टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इससे सूर्यकुमार यादव की टीम ने सीरीज 2-1 से जीत ली। तूफान के कारण खेल रुकने से पहले भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 29) और अभिषेक शर्मा (नाबाद 23) ने पांच ओवरों में 52 रनों की तेज साझेदारी की थी।
भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट 14 नवंबर से ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारत ने मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल की शुरुआत इंग्लैंड दौरे पर सीरीज 2-2 से ड्रॉ करके की। इसके बाद वेस्टइंडीज का घरेलू सरजमीं पर पर क्लीन स्वीप किया।
भारतीय टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
साउथ अफ्रीका की टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, ज़ुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरान मुथुसामी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।
