भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरी। कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल जिस प्लेइंग 11 के साथ उतरे उससे निश्चित ही कई क्रिकेट पंडित हैरान हो गए। इस टीम में भारत की तीन स्पिन ऑलराउंडर और एक विशेषज्ञ स्पिनर के अलावा दो पेसर शामिल थे। साथ ही भारतीय टीम में छह बाएं हाथ के बल्लेबाज खेल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट इतिहास में यह पहली बार ऐसा हुआ है।
IND vs SA: जसप्रीत बुमराह की दो खतरनाक गेंद, चित हो गए मारक्रम और रिकल्टन; देखें Video
भारत ने 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तब से 2025 तक कभी ऐसा नहीं हुआ था कि टीम इंडिया टेस्ट मैच में छह लेफ्ट हैंड बैटर्स के साथ उतरी हो। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर 2025 से शुरू हुए टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल ने टेस्ट इतिहास के 93 साल की इस परंपरा को बदला और छह बाएं हाथ के बल्लेबाजों को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया।
कौन हैं छह बाएं हाथ के बल्लेबाज?
भारत की कोलकाता टेस्ट की प्लेइंग 11 में छह खिलाड़ी ऐसे शामिल हैं जो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इसमें सबसे पहला नाम ओपनर यशस्वी जायसवाल का है। इसके बाद नंबर 3 पर साई सुदर्शन नहीं खेलते दिखेंगे और वह बाहर हैं उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर दिख सकते हैं जो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इनके अलावा ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव भी बाएं हाथ से ही बल्लेबाजी करते हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ICC ने सुनाई सजा, कप्तान बनते ही शाहीन अफरीदी को झटका
भारतीय टेस्ट टीम में कब खेले सबसे ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाज
- 6* – बनाम साउथ अफ्रीका, कोलकाता (2025)*
- 5 – बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर (2025)
- 5 – बनाम वेस्टइंडीज, अहमदाबाद (2025)
- 5 – बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली (2025)
कोलकाता टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
