भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के बीच में ही राहुल द्रविड़ का सपोर्ट स्टाफ उनका साथ छोड़ देगा। इस बीच, राहुल द्रविड़ की मदद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के कर्मचारी करेंगे, जो पहले ही दिल्ली में टीम के साथ हैं। उधर, फिजियो कमलेश जैन सोमवार (6 जून, 2022) को औपचारिक रूप से भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हो गए। कमलेश जैन कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व सहयोगी स्टाफ हैं। वह लगभग 10 वर्षों तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शाहरुख खान के सह-मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी के साथ थे।
कमलेश जैन 3 साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हेड फिजियो भी रहे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नितिन पटेल की जगह उन्हें हाल ही में अपने साथ जोड़ा है। नितिन पटेल बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) चले गए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 जून को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद सहयोगी स्टाफ का एक हिस्सा राहुल द्रविड़ को छोड़कर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए चुनी गई टीम के साथ 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगा।
राहुल द्रविड़ हालांकि, पांच मैचों की सीरीज तक रहेंगे और 19 जून को केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के साथ बेंगलुरु से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल दोनों टीमों के लिए चुना गया है। दरअसल, नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारत 1 जुलाई से एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगा।
पिछले साल भारतीय खेमे में कोविड-19 के मामलों सामने आने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के चार मुकाबले ही हो पाए थे। पांचवां मैच अब होगा। उधर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद भारतीय टीम दो मैचों की श्रृंखला के लिए 26 और 28 जून को आयरलैंड की यात्रा करेगी। बीसीसीआई पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि राहुल द्रविड़ की जगह उस टीम के साथ वीवीएस लक्ष्मण डबलिन की यात्रा करेंगे। इस बीच, कोलकाता नाइट राइडर्स ने कहा है कि वह कमलेश जैन के बीसीसीआई में जाने से खुश है, लेकिन उनकी कमी खलेगी।