Temba Bavuma On South Africa Tour of India: भारत के आगामी दौरे को लेकर साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा खासे उत्साहित हैं। टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टेम्बा बावुमा ने साफ किया कि वह फैब फोर में शामिल (विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन से सुझाव लेना चाहेंगे।
पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में टॉम लैथम की अगुआई में न्यूजीलैंड ने भारत को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी। न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में पहला टेस्ट आठ विकेट से, पुणे में दूसरा टेस्ट 113 रन से और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा टेस्ट 25 रन से जीतकर भारत को क्लीन स्वीप किया था। यह दशकों में पहली बार था जब किसी विदेशी टीम ने भारत को टेस्ट सीरीज में मात दी थी।
न्यूजीलैंड की जीत बनी प्रेरणा
टेम्बा बावुमा ने कहा, ‘भारत का दौरा आसान नहीं होता और यह क्रिकेट खेलने वाले देशों में सबसे बड़ा देश है, लेकिन न्यूजीलैंड ने जिस तरह खेला, वह प्रेरणादायक है। कई दौरा करने वाली टीमें, कई विदेशी टीमें भारत आती हैं और सफल नहीं होतीं। मैंने सुना है कि केन विलियमसन यहां (मुंबई) आ रहे हैं, इसलिए मैं केन विलियमसन से जरूर बात करूंगा कि उन्होंने यह कारनामा कैसे किया।’
पाकिस्तान सीरीज से बनेगी तैयारी
भारत दौरे से पहले साउथ अफ्रीका पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलेगा। टेम्बा बावुमा ने कहा कि वहां का प्रदर्शन भारत में आत्मविश्वास बढ़ाने में अहम होगा। उन्होंने कहा, ‘हर सीरीज चुनौतीपूर्ण होती है। पाकिस्तान के खिलाफ हमें लय पकड़नी होगी और फिर भारत में हमें अपने सर्वश्रेष्ठ खेल की जरूरत होगी।’
शुभमन गिल के नेतृत्व में नया भारत
भारत की टेस्ट टीम अब शुभमन गिल की अगुआई में खेल रही है। टेम्बा बावुमा मानते हैं कि यह भारतीय क्रिकेट का नया दौर है। उन्होंने कहा, ‘गिल शानदार खिलाड़ी हैं। उनसे नई उम्मीदें जुड़ी हैं। इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत को शीर्ष पर पहुंचाया। उन्होंने भारत को एक ऐसी ताकत बनाया, जिससे हर टीम डरती है।’
रोहित-कोहली को किया सलाम
टेम्बा बावुमा ने भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के योगदान की सराहना की। टेम्बा बावुमा ने कहा, ‘उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, लेकिन वक्त के साथ जिम्मेदारी नई पीढ़ी पर आ जाती है। अब गिल जैसे खिलाड़ी भारत की बागडोर संभाल रहे हैं।’
नई पीढ़ी से टक्कर का इंतजार
साउथ अफ्रीका के कप्तान का मानना है कि भारत अभी दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य रहेगा कि उन्हें ज्यादा हावी न होने दें। हालांकि, यह साफ है कि भारत आने वाले वक्त में भी शीर्ष टीम बना रहेगा।’ पेरिस ओलंपिक के पदक विजेता पर लगा एक साल का बैन, भारतीय रेसलर ने तोड़ा नियम; एशियन गेम्स से भी हुए बाहर