IND vs SA, 1st Test Match: साउथ अफ्रीका ने 2 मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा का मानना है कि उनकी टीम भले ही घरेलू परिस्थितियों से ज्यादा परिचित है, लेकिन भारत का मजबूत गेंदबाजी क्रम उन्हें इसका फायदा उठाने से रोक सकता है।

टेम्बा बावुमा ने कहा कि विकेट को कवर किया गया है। वह नमी का इस्तेमाल करना चाहते हैं। यही वजह है कि हम 4 तेज गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं। टेम्बा बावुमा ने शायद टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला इसलिए भी किया होगा क्योंकि आंकड़े उनके पक्ष में जाते हैं।

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की बात करें तो इस मैदान पर साउथ अफ्रीका ने 29 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 22 में उसने जीत हासिल की है, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है, तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। साउथ अफ्रीका ने इस मैदान पर 9वीं बार टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। साउथ अफ्रीका ने इससे पहले 8 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि सिर्फ एक गंवाया है। एक मैच ड्रॉ रहा है।

घर में यह है साउथ अफ्रीका का टेस्ट रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका ने घरेलू मैदानों पर अब तक 249 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से 116 में जीत हासिल की है, जबकि 76 में हार झेली है। 56 टेस्ट मुकाबले ड्रॉ पर छूटे हैं। घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के बाद आने वाले नतीजों की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने 35 में से 22 में जीत हासिल की है, जबकि 7 में हार का सामना किया है। पांच टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।

सेंचुरियन में खास नहीं भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

टेस्ट फॉर्मेट में सेंचुरियन में भारत का रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 2 में उसे हार झेलनी पड़ी है। उसे इस मैदान पर पहली जीत दिसंबर 2021 में मिली थी, तब उसने साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराया था। उस टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।