साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम भारत में लैंड करने के साथ ही एक्शन मोड में है। उसने कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद ही अभ्यास शुरू कर दिया। अभ्यास सत्र में साफ दिखा कि उसने स्पिनर्स के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम को हराने की योजना बनाई है। खास यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम का स्पिनर्स के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है। खासकर घरेलू मैदान पर तो और भी बेहतर है।

साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 जून 2022 को खेला जाना है। दूसरा टी20 कटक में 12 जून, तीसरा टी20 विजाग में 14 जून, चौथा टी20 राजकोट में 17 जून और पांचवां टी20 बेंगलुरु में 19 जून को खेला जाना है।

भारत आने पर साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ। अच्छी बात यह रही कि उसके सभी स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद साउथ अफ्रीकी (दक्षिण अफ्रीकी) खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। अभ्यास सत्र में तबरेज शम्सी और केशव महाराज की स्पिनर्स जोड़ी गेंद को ‘सही जगह पर टप्पा’ दिलाने के लिए पसीना बहाते दिखी। तबरेज शम्सी और केशव महाराज के बाद हरफनमौला एडेन मार्कराम ने भी जमकर स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास किया। अनुभवी विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक इस सत्र के दौरान टेंट के पास कुर्सी पर बैठकर स्पिनर्स की गेंदबाजी देख रहे थे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला ड्वेन प्रिटोरियस के साथ तबरेज शम्सी, केशव महाराज और एडेन मार्कराम की तिकड़ी भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में अहम भूमिका निभा सकती है। इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के पास है। ऐसे में केएल राहुल एंड कंपनी को साउथ अफ्रीकी स्पिनर्स की तिकड़ी से सतर्क रहना होगा।

पांच साल के बाद साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी करने वाले वेन पर्नेल ने अभ्यास के दौरान लंबा स्पेल डाला। वहीं, रासी वैन डेर डूसेन मुख्य कोच मार्क बाउचर की देखरेख में बल्लेबाजी अभ्यास में प्रभावशाली दिखे। मार्क बाउचर इसके बाद मार्क यॉनसन को बल्लेबाजी से जुड़े सुझाव देते दिखे। दक्षिण अफ्रीका के आईपीएल स्टार डेविड मिलर फिलहाल मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। उनके जल्द ही टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है।

बता दें प्रोटियाज (दक्षिण अफ्रीका) दस्ते के सदस्यों ने गुरुवार यानी 2 जून 2022 को आरटी पीसीआर जांच में निगेटिव आने के बाद अरुण जेटली स्टेडियम में अपने वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था। टीम के सहयोगी दल के एक सदस्य ने अभ्यास सत्र से इतर बताया, ‘टीम के सभी सदस्य जांच में निगेटिव रहे हैं। आईपीएल से जुड़े खिलाड़ियों को कार्यभार प्रबंधन के रूप में सीरीज से पहले कुछ दिनों का ब्रेक दिया जाएगा।’