India vs South Africa 1st test match: कोलकाता टेस्ट मैच में वो हुआ जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी। इस मैच में भारतीय टीम साउथ अफ्रीक पर पूरी तरह से हावी थी और जब जीत के लिए 124 का टारगेट मिला थी तब भी ऐसा ही लग रहा था कि भारत को आसानी से जीत मिल जाएगी, लेकिन टेम्बा बावुमा ने शानदार कप्तानी करते हुए भारत को 93 रन पर समेट दिया और 30 रन से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

साउथ अफ्रीका ने 15 साल बाद भारत में जीता टेस्ट मैच

पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेम्बा बावुमा को बौना तक कह दिया था, लेकिन वो शायद भूल गए थे कि इसी बौने ने साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाया था और वो टेस्ट चैंपियन टीम के खिलाफ खेल रहे थे। टेम्बा ने दिखा दिया कि उनकी टीम का चैंपियन बनना महज एक संयोग नहीं था और वो मैच जीतना जानते हैं।

साउथ अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट मैच जीतने से पहले भारत में अपना आखिरी टेस्ट मैच 2010 में नागपुर में जीता था। इसके बाद साउथ अफ्रीका को भारत में कोई टेस्ट मैच जीतने के लिए 15 साल लग गए, लेकिन आखिरी में टेम्बा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने अपनी हार का सिलसिला भारत में तोड़ ही दिया।

बतौर कप्तान टेम्बा बावुमा का ये टेस्ट में 11वां मैच था और इसमें से उन्होंने अब तक 10 मैचों में जीत हासिल की और एक मैच ड्रॉ रहा। यानी कप्तान के तौर पर टेम्बा ने अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में भी दूसरी पारी में रन बनाने के लिए मुश्किल पिच कप टेम्बा ने कप्तानी पारी खेली और नाबाद 55 रन बनाए। उनकी यही पारी भारत की हार की सबसे बड़ी वजह रही। बाकी रही सही कसर तो साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने पूरी कर दी।