India vs South Africa 1st test match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। भारत की तरफ से इस मैच में तीन ऐसे खिलाड़ी जो पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं वह तीनों ही पूरी तरह से फेल हो गए। यह तीनों खिलाड़ी शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल और श्रेयस अय्यर हैं जो भारतीय क्रिकेट के भविष्य हैं। साउथ अफ्रीका की उछाल भरी पिच पर तीनों बल्लेबाजी बुरी तरह से फेल रहे और सिर्फ पहली ही नहीं दूसरी पारी में भी अच्छा स्कोर करने में नाकाम रहे।
नहीं चला शुभमन, यशस्वी और श्रेयस का बल्ला
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल और श्रेयस अय्यर तीनों ही पहली बार साउथ अफ्रीका दौरे पर इस टीम के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज के पहले मैच में तीनों बल्लेबाजों का बल्ला नहीं चला जबकि इनके पास काफी अच्छा मौका था। साउथ अफ्रीका की तेज और उछाल भरी पिच पर प्रोटियाज गेंदबाजों का सामना यह तीनों ही नहीं कर पाए। यशस्वी जयसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ यशस्वी जयसवाल ने पहली पारी में 17 रन बनाए और नांद्रे बर्गर की गेंद पर कैच आउट हो गए जबकि दूसरी पारी में भी वह 5 रन पर ही बर्गर की गेंद पर कैच आउट हुए।
शुभमन गिल की बात करें तो वह इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन वह भी दोनों पारियों में बल्ले के साथ सफल नहीं हो पाए। गिल ने पहली पारी में 12 गेंदों पर 2 रन बनाए और उन्हें बर्गर ने कैच आउट करवा दिया। वहीं गिल के दूसरी पारी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 37 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली, लेकिन वह अपनी पारी को इसके आगे नहीं बढ़ा पाए और मार्को यानसेन ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। श्रेयस अय्यर लगभग 10 मीहने के बाद टेस्ट खेलने के लिए उतरे थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में उनके बल्ले से 31 रन जबकि दूसरी पारी में 6 रन ही निकले।