India vs South Africa 1st Test Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में खेल के दूसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे, लेकिन अचानक ही उनके गर्दन में दर्द उठ गया और वो मैदान से बाहर चले गए। गिल ने मैदान छोड़ने से पहले 4 रन बनाए थे और उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा।

दर्द से तड़पते नजर आए कप्तान गिल

शुभमन गिल वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए मैदान पर आए। उन्होंने आते ही पहली दो गेंदें डॉट खेली और फिर अपनी पारी की तीसरी ही गेंद पर शानदार चौका लगाया। हार्मर की गेंद पर गिल ने स्वीप शॉट लगाया और बैकवर्ड स्क्वायर पर चौका जड़ा, लेकिन इस शॉट के खेलने के तुरंत बाद ही उन्होंने अपना गला पकड़ लिया और उन्हें अचानक ही तेज दर्द महसूस हुआ।

गिल का दर्द इतना तेज था का वो काफी परेशान हो गए। इसके बाद फिजियो मैदान पर आए, लेकिन उन्हें किसी तरह की राहत नहीं मिली और वो मैदान छोड़कर चले गए। मैदान से बाहर जाने से पहले उन्होंने 3 गेंदों पर एक चौके के साथ 4 रन बनाए थे। मैदान से बाहर जाते हुए भी वो दर्द से तड़पते नजर आए। हालांकि उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि उनकी गर्दन में मोच आ गई है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो बैटिंग के लिए दोबारा आते हैं या नहीं, लेकिन उन्हेंं जो परेशानी हुई है वो भारत के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

इस मैच में खबर लिखे जाने तक भारत ने 2 विकेट पर पहली पारी में 105 रन बन लिए थे। पहली पारी में सुंदर 29 रन के स्कोर पर आउट हुए तो वहीं ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 12 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए थे। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था।