India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल के गर्दन में परेशानी हो गई थी और वो कोलकाता टेस्ट से बाहर हो गए थे। अब गिल गुवाहाटी टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है। ऐसे में अगर वो दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो किसे उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए इसके बारे में पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने बताया।

गिल की जगह साई सुदर्शन को देना चाहिए मौका

कुंबले ने कहा कि अगर गिल उपलब्ध नहीं होते हैं, तो भारत को साई सुदर्शन को टीम में शामिल करना चाहिए हालांकि देवदत्त पडिक्कल भी टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने आगाह किया कि एक और बाएं हाथ के बल्लेबाज को टीम में शामिल करने से साइमन हार्मर जिन्होंने कोलकाता में आठ विकेट लिए थे को और ज्यादा मौका मिल सकता है।

कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि भारत निश्चित रूप से उम्मीद कर रहा होगा कि शुभमन गिल अगले टेस्ट के लिए फिट हो जाएं, लेकिन ऐसा नहीं होता है तो साई सुदर्शन की वापसी हो सकती है। अगर भारत छह गेंदबाजों, दो तेज गेंदबाज और चार स्पिनर के साथ ही खेलता है, तो बाकी टीम वही रहनी चाहिए और शायद यही एकमात्र बदलाव हो क्योंकि बाएं हाथ के बल्लेबाज को टीम में शामिल करने से कोलकाता में आठ विकेट लेने वाले साइमन हार्मर को और मौका मिल सकता है।

अनिल कुंबले ने आगे कहा कि अगर भारत दूसरे टेस्ट मैच में उस संयोजन के साथ नहीं उतरता है तो दूसरा बल्लेबाजी विकल्प देवदत्त पडिक्कल हैं। हालांकि उन्हें टीम में लाने से पूरा शीर्ष क्रम बाएं हाथ का हो जाएगा जिससे साइमन हार्मर जैसे किसी खिलाड़ी को पूरे दिन गेंदबाजी करने का मौका मिल सकता है। कुंबले ने कहा कि भारत केवल दो तेज गेंदबाजों के साथ ही उतरेगा क्योंकि बारसापारा स्टेडियम की पिच शुरुआत में हरी रहने वाली है।

कुंबले ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा जब तक कि पिच पर घास न हो। हमें अभी यह पता नहीं है, लेकिन कुल मिलाकर भारत को इसी लाइनअप के साथ उतरना चाहिए और गिल ही एकमात्र संभावित बदलाव हो सकते हैं अगर वह फिट नहीं हों। अगर वह फिट नहीं होते तो साई सुदर्शन को टीम में शामिल किया जा सकता है।