Shubman Gill out of Kolkata Test Match: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। गिल को मैच के दूसरे दिन बैटिंग के दौरान गर्दन में तकलीफ हुई थी और उसके बाद वो मैदान छोड़कर चले गए थे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था और वो अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं जहां उनकी निगरानी की जा रही है।
गिल मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 4 रन बनाने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। पहली पारी में साइमन हार्पर की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के बाद उनकी गर्दन में परेशानी हो गई थी और फिजियो ने उनका इलाज किया था, लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद दूसरे दिन शाम में उनकी हालत और गंभीर हो गई थी और फिर उनके गर्दन में सर्वाइकल कॉलर लगाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।
दूसरी पारी में 10 बल्लेबाजों के साथ खेलेगा भारत
शुभमन गिल पहली पारी में भी बैटिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे और भारत सिर्फ 10 बल्लेबाजों के साथ खेला था। अब दूसरी पारी में भी भारत को 10 बैट्समैन के साथ ही खेलना पड़ेगा। दरअसल गिल को हुई इंजरी के बाद भारत को कोई रिप्लेसमेंट नहीं मिलेगा। आईसीसी की नियम के मुताबिक किसी खिलाड़ी को अगर कनकशन होता है तो उस स्थिति में रिप्लेसमेंट दिया जाता है, लेकिन गिल को ऐसी कोई समस्या नहीं है। ऐसे में गिल की जगह अन्य कोई खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होगा।
