टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर की अगुआई में भारतीय सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन गुरुवार को किया। साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए वनडे टीम में एक तरफ जहां कई नए चेहरों को मौका दिया गया तो वहीं शुभमन गिल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि शुभमन गिल को टेस्ट और टी20 टीम में जगह दी गई है, लेकिन वनडे टीम में उन्हें शामिल नहीं करना चौंकाने वाले फैसला रहा क्योंकि इस साल यानी 2023 में वह वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
2023 में वनडे में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के नाम
साल 2023 में सिर्फ वनडे प्रारूप की बात करें तो शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने इस साल वनडे में ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि ओवरऑल भी सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की है और इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद अगर उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई तो यह बेहद हैरानी भरा फैसला रहा। गिल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस साल 50-50 प्रारूप में वह रन बनाने के मामले में निरंतर रहे हैं।
साल 2023 में वनडे में अगर शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस साल भारत के लिए अब तक खेले 29 मैचों की 29 पारियों में 63.36 की औसत के साथ 1584 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल हैं। इस साल वनडे में गिल का बेस्ट स्कोर 209 रन रहा है और इस प्रारूप में उन्होंने कुल 180 चौके और 41 छक्के भी लगाए थे। वैसे साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इस बार वनडे टीम में रिंकू सिंह, रजत पाटीदार, साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाजों को मौका दिया गया।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, केएल राहुल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, मुकेश कुमार,मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत की टी20 टीम
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।