भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 30 नवंबर 2025 से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम लगातार चोट की समस्याओं से जूझ रही है। उपकप्तान श्रेयस अय्यर का ऑस्ट्रेलिया में चोटिल होने के बाद पहले से ही बाहर होना तय माना जा रहा है। वहीं कप्तान शुभमन गिल को लेकर भी जानकारी आई है कि वह इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। जबकि केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम कप्तानी के लिए सामने आ रहा है।
पीटीआई की ताजा रिपोर्ट के अनुसार गर्दन में समस्या के कारण शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। बीसीआई के सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वनडे टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं और उनको कप्तान भी बनाया जा सकता है। वहीं केएल राहुल का नाम भी कप्तानी के लिए एक विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। अगर पंत कप्तान बने तो राहुल उपकप्तान भी बन सकते हैं।
IND vs SA: वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
इस रिपोर्ट के अनुसार गिल को आराम करने की सलाह मिली है और टीम मैनेजमेंट उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। गौरतलब है कि शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में इंजरी के बाद बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे और दूसरे टेस्ट से भी वह बाहर हो गए। उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ने टीम की कमान संभाली। सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया,”सभी टेस्ट और मॉनिटरिंग हो गई है और सेलेक्टर आशा करेंगे कि वह (गिल) साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज तक फिट हो जाएं।”
कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग?
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल की वनडे टीम में एंट्री कंफर्म मानी जा रही है। जबकि अभिषेक शर्मा को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है। साथ ही पेस बैट्री की जिम्मेदारी एक बार फिर अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा के ऊपर होगी। नितीश कुमार रेड्डी चौथे ऑप्शन हो सकते हैं क्योंकि हार्दिक पंड्या वनडे सीरीज में नहीं वापसी करेंगे, वह टी20 सीरीज में लौटने को तैयार हैं। आकाश दीप को भी टीम में जगह मिल सकती है।
जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाएगा और वह पांच मैचों की टी20 सीरीज में वापसी करेंगे। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि कुलदीप यादव ने शादी के लिए छुट्टी मांगी है। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती की वनडे टीम में वापसी होना लगभग तय है। वह अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के साथ स्पिन की बागडोर संभालेंगे। वरुण चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड का भी हिस्सा थे और वह टीम के लिए खेले भी थे। यानी वरुण, यशस्वी और पंत समेत इन तीन खिलाड़ियों की वनडे टीम में वापसी हो सकती है।
(पीटीआई इनपुट)
