IND vs SA: भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान व ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का फॉर्म इस वक्त अच्छा नहीं चल रहा है और इंजरी से वापसी के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। प्रोटियाज के खिलाफ पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद दूसरे मैच में भी उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा और इस मैच में तो वो डक पर ही आउट हो गए।

शुभमन गिल जमकर हो रहे हैं ट्रोल

दूसरे मैच में डक पर आउट होने के बाद शुभमन गिल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं और एक्स यूजर्स जमकर उनके मजे लेते हुए उन्हें टीम से बाहर करने तक की मांग कर रहे हैं। कुछ यूजर्स तो संजू सैमसन के आंकड़े को शेयर करते हुए कह रहे हैं कि गंभीर ने उन्हें जानबूझकर बेंच पर बिठाया हुआ है और फ्लॉप गिल को लगातार मौका दिया जा रहा है।

इन सारी बातों के बीच एक यूजर्स कुछ अनोखे अंदाज में गिल का मजाक बनाया और उसने लिखा कि सारा का प्यारा, गंभीर का लाडला डक पर आउट हो गया। गिल भारत के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक हैं। यही नहीं एक यूजर ने लिया कि भाई भारतीय टीम के ये फेवरेटिज्म कब खत्म होगा।