Sanju Samson: संजू सैमसन बेहद टैलेंटेड बल्लेबाज हैं, लेकिन टीम इंडिया में उन्हें नियमित रूप से खेलने का मौका नहीं मिल पाता है। वह टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं। आम तौर पर जब सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिलता है या फिर किसी कमजोर देश के खिलाफ क्रिकेट सीरीज होती है तो वह टीम में दिखते हैं और फिर गायब हो जाते हैं।

संजू ने अपने करियर में अब तक 16 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 56.67 की औसत के साथ 510 रन बनाए हैं, लेकिन इससे पहले उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम में नहीं चुना गया था। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मौके में बल्लेबाज के लिए बेहद मुश्किल पिच पर उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया और उनकी इस पारी के दम पर टीम को जीत मिली। संजू की इस शानदार पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि उन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ जो पारी खेली उससे वह अच्छी स्थिति में रहेंगे और भारतीय चयनकर्ता इसे नहीं भूलेंगे।

प्लेइंग इलेवन के करीब होंगे संजू सैमसन

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए कहा कि संजू की वह पारी और जिस तरह से वह खेले उसे चयनकर्ता और टीम प्रबंधन नहीं भूलेंगे। जब भी 50 ओवर की टीम चुनने की जरूरत होगी संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन के बहुत करीब होंगे। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में उन्होंने जिस तरह से अपनी पारी को आगे बढ़ाया उससे पता चला कि जब वह पहली बार भारत के लिए खेले थे तब से लेकर अब तक उन्होंने काफ्री प्रगति की है। वह इस उम्र में और प्रथम श्रेणी स्तर पर इतने साल के बाद इंटरनेशनल स्तर पर अब पूरी तरह से परिपक्व हो गए हैं।

संजय मांजरेकर ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जिस तरह का परिणाम आया लोगों को उसे याद रखना होगा, लेकिन जिस तरह से संजू चौथे ओवर में आए और 44 वें ओवर में उनके 100 रन पूरे हो गए ह कुछ ऐसा था जो लोग संजू सैमसन से देखना चाहते थे और उन्होंने इसे देखा। आपको बता दें कि संजू सैमसन ने वनडे प्रारूप में 2021 में डेब्यू किया था और लगभग ढाई साल के बाद उन्होंने इस प्रारूप में अपना पहला शतक लगाने में सफलता हासिल की।