IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन को बल्लेबाजी के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए लाया गया था और उनके पास टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का मौका भी था, लेकिन वह नहीं चल पाए और साउथ अफ्रीका की धरती पर अपने दूसरे वनडे मुकाबले में फेल रहे। वहीं इस मैच में भारत के नए-नवेले फिनिशर रिंकू सिंह को भी डेब्यू करने का मौका मिला और वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए, लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद वह बड़ी पारी खेलने से चूक गए।
संजू सैमसन और रिंकू सिंह दोनों हुए फेल
संजू सैमसन को पहले वनडे में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था, लेकिन दूसरे मैच में उनके लिए एक अच्छा मंच था, लेकिन वह इस मौके को भूनाने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे। उन्होंने इस मैच में 23 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से सिर्फ 12 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका की धरती पर यह उनका दूसरा वनडे मैच था और इन मैचों में उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए हैं और यहां पर उनका यह वनडे में बेस्ट स्कोर भी रहा। संजू सैमसन पहली बार साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज खेल रहे हैं। हालांकि इस टीम के खिलाफ संजू ने ओवरऑल 5 वनडे मैचों में 130 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर नाबाद 86 रन की पारी खेली है।
रिंकू सिंह की बात करें तो टी20 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें वनडे टीम में जगह दी गई और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह पहले वनडे मुकाबले में डेब्यू नहीं कर पाए थे, लेकिन श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद उनका चांस लग गया और दूसरे मैच में उनका डेब्यू हो गया। इस मैच में वह क्लिक नहीं कर पाए हालांकि उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन 14 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाने के बाद वह केशव महाराज की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने 56 रन जबकि साई सुदर्शन ने 62 रन की पारी खेली। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में 211 रन बनाए।