IND vs SA 5th T20I, India probable playing XI vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में शुक्रवार को खेला जाएगा। शाम 7.30 बजे शुरू होने वाले इस मैच में भारत के पास सीरीज में जीत हासिल करने का मौका होगा तो वहीं साउथ अफ्रीका इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेगा।
गिल की जगह संजू को मिल सकता है मौका
अहमदाबाद में होने वाले इस मैच से पहले भारत के लिए बुरी खबर ये है कि टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल को टो इंजरी है और उनका इस मैच में खेलना संभव नहीं लगता। गिल चौथे मैच से पहले ही इंजर्ड हो गए थे और मोहाली मैच से भी बाहर हो गए थे। गिल अगर पांचवे मैच में नहीं खेलते हैं तो संजू सैमसन भारत के लिए अभिषेक शर्मा के साथ ओपन कर सकते हैं। संजू पिछले 4 मैच से इंतजार कर रहे हैं और अहमदाबाद उनके लिए बड़ा मौका होगा।
SMAT 2025: इशान-विराट ओपनर, फाइनल के लिए झारखंड-हरियाणा की संभावित प्लेइंग 11
बुमराह की हो सकती है टीम में वापसी
अभिषेक- संजू के बाद टीम की बैटिंग लाइनअप में कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे होंगे। इसके बाद जितेश शर्मा बैटिंग करते नजर आएंगे। इस मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है और अगर ऐसा होता है तो इस बात की संभावना है कि हर्षित राणा की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो जाए। टीम में दूसरे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हो सकते हैं जबकि कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती बतौर ओपनर टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
भारत सीरीज में 2-1 से आगे
5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत अभी 2-1 से आगे है। इस सीरीज का चौथा मैच मोहाली में बुधवार को खेला जाना था, लेकिन धूंध की वजह से ये मैच नहीं खेला जा सका और मैच को रद्द कर दिया गया। इस सीरीज के पहले मैच में भारत को जीत मिली थी, लेकिन दूसरा मैच फिर से साउथ अफ्रीका ने जीत लिया था। एक बार फिर से भारत ने तीसरे मैच में वापसी करते हुए सीरीज में बढ़त बना ली थी।
5वें टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
