Indian vs South Africa 2nd test match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में जिस पिच पर मेजबान टीम के गेंदबाज कहर बरपा रहे थे वहां भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते हुए दिखे थे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर दवाब बनाने में पूरी तरह से असफल रहे थे। प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर संजय मांजरेकर ने कहा कि अगर इस वक्त भारतीय टीम में विराट कोहली और रवि शास्त्री का संयोजन होता तो उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका बिल्कुल नहीं मिलता।

टीम से बाहर कर दिए जाते प्रसिद्ध कृष्णा

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बात करते हुए कहा कि अगर इस वक्त भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री होते तो प्रसिद्ध कृष्णा के इस प्रदर्शन के बाद उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया जाता। वहीं अगर दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह मुकेश कुमार को मौका मिलता है तो इससे क्रिकेट फैंस को कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी कोहली और रवि शास्त्री जैसे निर्दयी नहीं हैं और हो सकता है कि उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल जाए।

आपको बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के जरिए टेस्ट में अपना डेब्यू किया था और इस मैच की शुरुआत में वह अपनी सटीकता से साथ संघर्ष कर रहे थे और उनकी गेंद पर आसानी से बाउंड्रीज लग रही थी। हालांकि टीम के पास मुकेश कुमार के रूप में विकल्प मौजूद था, लेकिन भारतीय थिंक टैंक ने टॉल और लैंकी फास्ट बॉलर के साथ जाने का फैसला किया था। प्रसिद्ध के साथ इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने भी खराब गेंदबाजी खी थी, लेकिन मांजरेकर को लगता है कि वह बल्लेबाजी कर सकते हैं ऐसे में वह प्लेइंग इलेवन में दूसरे टेस्ट के लिए जगह बना सकते हैं। दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा।