India vs South Africa 1st Test Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन से साई सुदर्शन का पत्ता साफ कर दिया गया। साई सुदर्शन पिछले कुछ वक्त से टीम इंडिया के लिए टेस्ट प्रारूप में तीसरे नंबर पर बैटिंग कर रहे थे, लेकिन वो इस स्थान पर खेलते हुए कुछ खास नहीं कर पाए थे।

प्लेइंग इलेवन से साई सुदर्शन की छुट्टी

भारतीय प्लेइंग इलेवन से साई सुदर्शन की छुट्टी कर दी गई है और तीसरे नंबर पर बैटिंग करने की जिम्मेदारी वाशिंगटन सुंदर को सौंपी गई है। सुंदर अब भारत के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए नजर आएंगे। वहीं इस मैच के जरिए ऋषभ पंत ने काफी वक्त बाद मैदान पर वापसी की है। उन्हें नितीश कुमार रेड्डी की जगह टीम में शामिल किया गया।

कोलकाता टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी शामिल किया गया है। यानी इस मैच में भारत के चार स्पिनर मैदान पर उतरे। अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के अलावा भारतीय प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को भी शामिल किया या जबकि टीम में दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया। ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में विशेषज्ञ बैटर के तौर पर शामिल किया गया।

भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज।