Rohit Sharma Best Fielder IND vs SA Match: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड अपने नाम किया। टूर्नामेंट के 7 मैच बीत जाने के बाद रोहित को यह अवॉर्ड पहली बार मिला। इससे पहले विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर बारी-बारी से इस अवॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में रोहित को उनकी सामरिक जागरूकता के चलते यह मेडल दिया गया।
रोहित ने इन तीन खिलाड़ियों को पछाड़कर जीत मेडल
अभी तक यह मेडल श्रेयस के पास था, लेकिन रोहित के नाम की घोषणा के बाद अय्यर ने यह मेडल हिटमैन को पहना दिया। टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इस बार रोहित के साथ-साथ केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और रविंद्र जडेजा के नाम का ऐलान किया था। इन चार दावेदारों में से रोहित आगे निकल गए और उन्होंने इस अवॉर्ड को जीत लिया। रोहित के नाम की घोषणा होते ही टीम के सभी खिलाड़ी उन पर टूट पड़े। इशान और गिल ने जोर से उन्हें गले लगा लिया।
टी दिलीप ने रोहित को बताया प्रोफेसर
मेडल की घोषणा से पहले ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने टीम का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस वक्त टीम के सभी खिलाड़ी हमारी ताकत हैं, हमारी टीम की खूबसूरती यही है कि हम सिर्फ मैदान पर उड़ान भरते हैं। मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी की ताकत से ही हमारी टीम है। टी दिलीप ने इस दौरान सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की भी जमकर तारीफ की। टी दिलीप ने इस दौरान रोहित शर्मा को प्रोफेसर बताया।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से रौंदा
बात करें मैच की तो इस मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पहली सेमीफाइनलिस्ट की पोजिशन पर पक्की हो गई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 327 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।