साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के पास ही टीम इंडिया की कमान थी। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भावुक पोस्ट शेयर की।

ऋषभ पंत ने अपने संदेश में स्वीकार किया कि पिछले दो हफ्तों में टीम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पाई और देशवासियों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। ऋषभ पंत ने लिखा, ‘इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि हमने पिछले दो सप्ताह में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। एक टीम और व्यक्तिगत तौर पर हम हमेशा सबसे उच्च स्तर पर प्रदर्शन करना चाहते हैं और अरबों भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं।’

उम्मीदें तोड़ने के लिए मांगी माफी

ऋषभ पंत ने देशवासियों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाने के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा, ‘अफसोस है कि हम इस बार उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए, लेकिन खेल एक टीम और एक व्यक्ति के तौर पर भी आपको सीखना, ढलना और आगे बढ़ना सिखाता है।’

बेहतर वापसी का वादा

ऋषभ पंत ने स्पष्ट किया, ‘भारत का प्रतिनिधित्व करना हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान है। हम जानते हैं कि यह टीम क्या कर सकती है। हम एक टीम और एक व्यक्ति के तौर पर मजबूत और बेहतर वापसी के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, फिर से इकट्ठा होंगे, फिर से फोकस करेंगे और रीसेट करेंगे।

फैंस को दिया धन्यवाद

संदेश के अंत में ऋषभ पंत ने फैंस का धन्यवाद करते हुए उनके अटूट समर्थन और प्यार की सराहना की। ऋषभ पंत ने लिखा, ‘आपके अटूट समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद!’ ऋषभ पंत ने पोस्ट के अंत में ‘जय हिंद’ लिखकर देशभक्ति का भाव भी जाहिर किया।

सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन

ऋषभ पंत का यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हजारों फैंस ने उनके जज्बे की तारीफ की और टीम इंडिया की जल्द वापसी की उम्मीद जताई। कई पूर्व क्रिकेटरों और खेल प्रेमियों ने भी इस ईमानदार प्रतिक्रिया को सराहा। अब सबकी निगाहें भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज टिकी हैं, जहां टीम इंडिया से एक नए जोश और नए इरादे के साथ मैदान में उतरने की उम्मीद की जा रही है। WPL Auction: दीप्ति शर्मा पर पहले नहीं लगी बोली, फिर 3.2 करोड़ में यूपी वॉरियर्स की हुईं, लेकिन नहीं बिकीं 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एलिसा हीली