रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक लगाए, जबकि अंतिम ओवरों में कप्तान केएल राहुल ने तेजतर्रार अर्धशतक बनाया।
रविंद्र जडेजा की धीमी पारी
इसके बावजूद भारत मैच जीत नहीं सका, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य को अंतिम ओवर में हासिल कर लिया। भारतीय पारी के दौरान सबसे ज्यादा सवाल रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी पर उठे। रविंद्र जडेजा ने 27 गेंदों में 24 रन बनाए और यही बात पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान को बहुत ज्यादा खली। अपने शो ‘सीधी बात’ में इरफान पठान ने रविंद्र जडेजा को आड़े हाथों लिया।
इरफान पठान ने कहा, ‘मुझे एक सबसे ज्यादा बड़ी समस्या लगी। रविंद्र जडेजा की 27 गेंदों में 24 रन की नाबाद पारी बहुत धीमी लगी। कमेंट्री के दौरान हम कह रहे थे कि इससे भारत को नुकसान हो सकता है और आखिर में वही हुआ। इतने मजबूत प्लेटफॉर्म पर बल्लेबाजी करते हुए भी उनके शॉट्स में अर्जंसी (तीव्र इच्छा) नहीं दिखी। इंटेंट (इरादा) की कमी साफ नजर आई।’
निराशाजनक था रविंद्र जडेजा का इरादा
इरफान पठान ने कहा, ‘अगर आप इतनी मजबूत स्थिति में हैं, 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं और सब एक रन प्रति गेंद से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं तब भी आपका स्ट्राइक रेट 88 का है तो इसका मतलब साफ है कि पारी में तेजी की कमी थी। कभी-कभी पारी धीमी हो जाती है। ठीक है, लेकिन जडेजा का इरादा निराशाजनक था।’
इरफान पठान ने कहा, ‘इरादा बेहतर हो सकता था… और मैं यह बात बाद में नहीं कह रहा हूं। हमने कमेंट्री के दौरान भी यह कहा था। ऐसा लग रहा था कि गेंद गीली हो जाएगी, जिससे फील्डिंग करने वाली टीम को हमेशा दिक्कत होती है। साउथ अफ्रीका की योजना सावधानी से शुरू करने की थी, लेकिन रविंद्र जडेजा का बल्ले से अच्छा प्रदर्शन न करना भारत के लिए निराशाजनक रहा।’
इरफान ने साउथ अफ्रीका की बैटिंग और बॉलिंग को सराहा
इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की सराहना भी की। उन्होंने कहा, एडेन मार्कराम ने बहुत अच्छी बैटिंग की और टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीट्जके और डेवाल्ड ब्रेविस ने भी। बॉलिंग की भी तारीफ करनी होगी जिस तरह से उन्होंने भारत को रोका। स्कोर 358 की जगह 370 भी हो सकता था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने 39 से 49 ओवर तक बॉलिंग की, उन्होंने सिर्फ़ 55 रन दिए।’
इरफान ने कहा, ‘साउथ अफ्रीका ने चीजों को अच्छे से कंट्रोल किया। लुंगी एनगिडी ने जिस तरह से शुरुआत की और जिस तरह से खत्म किया, वह बहुत अलग था। केएल राहुल ने आखिरी ओवर में 18 रन बनाए और उनकी पारी शानदार थी। हालांकि, यह अहम था कि साउथ अफ्रीका ने चीजों को कैसे कंट्रोल किया। उसी से फर्क पड़ा। हमने कमेंट्री में कहा था कि जिस तरह से रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं, इंडिया मुश्किल में पड़ सकती है।’ वनडे में कोहली ने तोड़ा, अब टेस्ट में रूट तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड? ये हैं ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
