भारतीय टीम अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से उपकप्तान श्रेयस अय्यर पहले ही बाहर थे। अब इस लिस्ट में कप्तान शुभमन गिल का नाम भी जुड़ गया है। वह भी लंबे समय तक मैदान से दूर रह सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के हवाले से शनिवार (22 नवंबर) को पीटीआई ने बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से कप्तान शुभमन गिल बाहर रहेंगे। उनकी गर्दन की चोट को ठीक होने में ज्यादा समय लग सकता है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल कार्यवाहक कप्तानी की दौड़ में हैं। हालांकि, अनुभवी रोहित शर्मा का भी टीम का हिस्सा होना तय है।
गिल के गर्दन की चोट की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 9 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में खेलने की उम्मीद भी कम लग रही है। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, गिल की चोट सिर्फ गर्दन में ऐंठन तक ही सीमित नहीं है। उन्हें काफी आराम की जरूरत होगी, इसलिए टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर जल्दबाजी करने का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।
रीढ़ की हड्डी के विशेषज्ञ से मिले गिल
गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में पहले टेस्ट में बैटिंग करते समय गर्दन में दिक्कत हुई थी। वह गुवाहाटी टेस्ट से भी बाहर हो गए। वह अभी मुंबई में हैं और उनके मेडिकल टेस्ट हो रहे हैं, जिसमें एमआरआई भी शामिल है, ताकि चोट की गंभीरता का पता लगाया जा सके। पता चला है कि गिल ने मुंबई के स्पाइनल इंजरी स्पेशलिस्ट (रीढ़ की हड्डी की चोट के विशेषज्ञ) डॉ. अभय नेने से परामर्श ली है। मेडिकल रिपोर्ट के नतीजे मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को भेज दिए गए हैं।
अफ्रीका की टीम में आया तुरुप का इक्का, भारत से पुराना रिश्ता; पाकिस्तान के खिलाफ झटके थे 11 विकेट
गिल की चोट कितनी गंभीर
बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, “यह पता लगाने के लिए सभी टेस्ट किए जा रहे हैं कि यह हड्डियों की चोट है या तंत्रिका (Nerve) से जुड़ी कोई दिक्कत है, जिसके लिए और आराम की जरूरत है। अभी के लिए चयनकर्ता उम्मीद कर रहे हैं कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए फिट हो जाएं। गिल को दर्द से राहत के लिए इंजेक्शन दिया गया है। उन्हें रिहैब और ट्रेनिंग शुरू करने से पहले उन्हें कुछ समय आराम की जरूरत होगी। इस बात की पूरी संभावना है कि वह टी20 सीरीज से बाहर हो जाएं।” ध्यान रहे कि शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के साथ गुवाहाटी गए थे। वह आधिकारिक तौर पर टेस्ट मैच शुरू होने से एक दिन पहले सीरीज से बाहर हुए। पूरी रिपोर्ट पढ़ें।
