भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है जिसमें यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया कि कौन बल्लेबाज सुपर टैलेंटेड है और भारत की अगली सनसनी बन सकता है। नासिर हुसैन ने इसके लिए शुभमन गिल का नाम लिया और उन्होंने न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र का भी चयन किया। नासिर के मुताबिक यह दोनों ऐसे बल्लेबाज हैं जो आगे चलकर पुरुष क्रिकेट में भविष्य के दिग्गज बन सकते हैं।

भारत की अगली सनसनी बनेंगे शुभमन गिल

नासिर हुसैन ने आईसीसी के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो में कहा कि मैं शुभमन गिल के साथ जाने वाला हूं। मुझे लगता है कि उनके लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा और उन्होंने दूसरे छोर पर रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी के रहने से काफी कुछ सीखा होगा। हालांकि 2023 के अंत में उनका फॉर्म जरा सा गिर गया, लेकिन हो सकता है कि वह फिर से ठीक हो जाए। वह एक सुपर टैलेंट हैं और आने वाले समय में भारत के लिए अगली सनसनी बनने जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि उनके लिए साल 2024 अच्छा रहेगा।

आपको बता दें कि शुभमन गिल ने इस साल यानी 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की उपलब्धि अपने नाम की और उनके बल्ले से कुल 2154 रन निकले। वहीं इस वक्त पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और यहां पर पहले टेस्ट मैच में वह बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहे थे। शुभमन गिल पहली बार साउथ अफ्रीका दौरे पर आए हैं और पहली ही बार यहां की धरती पर प्रोटियाज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं।

रचिन रवींद्र आगे भी करेंगे प्रदर्शन

नासिर हुसैन ने न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र की भी जमकर तारीफ की जिन्होंने साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वर्ल्ड कप की 10 पारियों में रचिन ने 64.22 की औसत के साथ 578 रन बनाए थे। नासिर ने कहा कि मैंने उन्हें इंग्लैंड में देखा था जहां वह निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए थे और उन्होंने अच्छा किया था तो मुझे लगा था कि वह खेल सकते हैं। इसके बाद वर्ल्ड कप में उन्हें शीर्ष क्रम पर लाया गया जो एक बड़ा सरप्राइज था। मुझे उम्मीद है कि वह आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करना जारी रख सकते हैं।