साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में चुने गए मोहम्मद शमी चोट से जूझ रहे हैं। उनका चयन हुआ है, लेकिन फिट होने ही वह टीम से जुड़ेंगे। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जो उम्मीद जगा रहा है कि वह सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करने वाले दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।

मोहम्मद शमी को इस वीडियो में नेट्स में पसीना बहाते देखा जा सकता है। वह बैटिंग प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। शमी को एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलते देखा जा सकता है। नेट्स पर वापसी यह संकेत है कि शमी तेजी से चोट से उबर रहे हैं। साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया को अच्छे प्रदर्शन के लिए शमी जैसे गेंदबाज की जरूरत है।

टीम इंडिया खत्म करना चाहेगी सूखा

टीम इंडिया 32 साल में एक भी टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका में नहीं जीती है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इतिहास रचना चाहेगी। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के होने पर गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत दिखाई देती है। विदेश में तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी शानदार है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ इन्होंने कहर भी बरपाया है।

26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट केपटाउन में 3 जनवरी से खेला जाएगा। टीम इंडिया 2020-21 में आखिरी बार अफ्रीका दौरे पर आई थी। टेस्ट सीरीज 2-1 से हारी थी। विराट कोहली ने इसके टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।