IND vs SA 1st Test Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में साई सुदर्शन को जगह नहीं दी गई और इस फैसले को लेकर कई पूर्व क्रिकेटर ने हैरानी जताई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश ने साई को टीम में शामिल नहीं जाने पर हैरान जताते हुए कहा कि भारत के पास कोई विजन नहीं है और सिर्फ म्यूजिकल चेयर खेला जा रहा है। वहीं अब कैफ ने भी टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर हैरान जाहिर की।
साई को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला हैरान करने वाला
मोहम्मद कैफ ने एक्स पर लिखा कि साई सुदर्शन ने पिछले टेस्ट मैच में 87 रन बनाए और उसके बाद भी इस 24 साल के युवा खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने का फैसला हैरान करने वाला है। हमें बताया गया था कि रोहित शर्मा को उनकी उम्र कीवजह से कप्तान से हटाया गया था, लेकिन अब टीम प्रबंधन एक युवा खिलाड़ी के साथ धैर्य नहीं दिखा रहा है। भारतीय ड्रेसिंग रूम के लिए भ्रामक संकेत (कनफ्यूजिंग सिगनल्स) अच्छे नहीं होते।
आपको बता दें कि भारत ने कोलकाता टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में साई को ड्रॉप कर दिया और उनकी जगह नंबर 3 पर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया। वहीं सुंदर के अलावा इस टीम में स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को शामिल किया गया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज।
