दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत की जीत में युजवेंद्र चहल ने भी अहम भूमिका निभाई। चहल ने मैच में 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने ड्वेन प्रिटोरियस, रॉसी वैन डेर डूसेन और हेनरिक क्लासेन को पवेलियन की राह दिखाई। युजवेंद्र चहल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। पिछले दोनों टी20 मुकाबलों में ये खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभा चुके थे। भारत की ओर से हर्षल पटेल ने 3.1 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए और भारत ने 48 रनों से मैच जीत लिया।
हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा का मानना है कि चहल ने जब अपना तीसरा ओवर फेंका था, उसके बाद ही साउथ अफ्रीका के हाथ से मैच निकल गया था। उन्होंने क्रिकबज से बातचीत में कहा, ‘जिस चहल को आप जानते हैं, वह आक्रामक चहल आपको एक बार फिर दिखे। जो पेस वैरी करते हैं, जो लेंथ वैरी करते हैं। आज वह करके दिखाया। पिछले मैच में क्लासेन ने बल्लेबाजी बहुत अच्छी की थी, लेकिन बतौर गेंदबाज कहीं न कहीं चहल ने यह जरूर सोचा होगा कि शायद मैं थोड़ा डिफेंसिव हो गया। शायद मुझे बॉल थोड़ी आगे डालनी चाहिए थी।’
आशीष नेहरा ने कहा, ‘जिस तरह से चहल ने गेंदबाजी की। उन्होंने बल्लेबाजों को फंसाया हुआ था। उसके बाद उन्होंने 3, 4 और 5 नंबर के बल्लेबाज को आउट किया। तो जब तक चहल के तीन ओवर खत्म हुए, मैच से साउथ अफ्रीका बिल्कुल बाहर हो चुका था। जी हां, चमत्कार होते हैं, डेविड मिलर ने एक-दो बार करके दिखाया है, लेकिन बार-बार लगातार इन परिस्थितियों में आसान नहीं है।’ टी20 सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार यानी 17 जून 2022 को राजकोट में खेला जाएगा।
चर्चा में मौजूद पार्थिव पटेल ने इस बात से भी सहमति जताई कि पिछले मुकाबलों की तरह इस मैच में साउथ अफ्रीका का कोई भी खिलाड़ी फिनिशिर की भूमिका अदा नहीं कर पाया। पार्थिव पटेल ने कहा, ‘जब आप 180 के स्कोर का पीछा कर रहे होते हैं तो आपके शीर्ष-3 बल्लेबाजों में से किसी की एक 70 रन पारी चाहिए होती है।’