भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार को लखनऊ में नहीं खेला जा सका। बिना टॉस के ही इस मैच को रद्द करना पड़ गया। इकाना स्टेडियम में लगातार धुंध और कोहरे के कारण मुकाबला रद्द हो गया। इस मुकाबले के रद्द होने से फैंस निराश नजर आए लेकिन भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की बल्ले-बल्ले हो गई।

IPL 2026 All Team Squads: CSK से RCB तक, ये हैं सभी 10 आईपीएल टीमों के स्क्वाड

दरअसल भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जबसे टीम इंडिया की कमान संभाली है, एक भी टी20 सीरीज भारत हारा नहीं है। भारत मौजूदा सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर आखिरी टी20 टीम इंडिया हारती भी है तो भी सीरीज 2-2 की बराबरी पर रहेगी।

यानी सूर्या का टी20 सीरीज में अजेय रहने का रिकॉर्ड अभी भी बरकरार रहेगा। इस सीरीज के बाद जनवरी में टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत के लिए तैयारी का आखिरी मौका होगा।

सूर्यकुमार यादव का कप्तानी में जलवा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम की कमान सूर्या ने संभाली थी। टीम इंडिया सूर्या की कप्तानी में अजेय है और अभी तक सात में से छह सीरीज जीती है और एक ड्रॉ हुई है।

U19 Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान का किससे होगा सेमीफाइनल? देखें अंतिम 4 का पूरा शेड्यूल

भारत ने सूर्या की कप्तानी में 2023 ऑस्ट्रेलिया सीरीज से शुरुआत की थी। उसके बाद इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, फिर ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया, हर मौके पर भारत ने जीत दर्ज की है। टी20 एशिया कप 2025 में भी टीम चैंपियन बनी थी।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज

सालबनामपरिणाम
नवंबर 2023ऑस्ट्रेलियाभारत ने 4-1 से जीती सीरीज
दिसंबर 2023साउथ अफ्रीकातीन मैच की सीरीज 1-1 से ड्रॉ
जुलाई 2024श्रीलंकाभारत ने 3-0 से जीती सीरीज
अक्टूबर 2024बांग्लादेशभारत ने 3-0 से जीती सीरीज
नवंबर 2024साउथ अफ्रीकाभारत ने 3-1 से जीती सीरीज
जनवरी 2025इंग्लैंडभारत ने 4-1 से जीती सीरीज
नवंबर 2025ऑस्ट्रेलियाभारत ने 2-1 से जीती सीरीज
दिसंबर 2025*साउथ अफ्रीकासीरीज जारी (भारत 2-1 से आगे)