IND vs SA 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल करियर का चौथा शतक लगाया। सूर्यकुमार की शतकीय पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 202 रन का टारगेट मिला था, लेकिन कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के सामने इस टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से धराशाई हो गए और यह टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर ही सिमट गई। कुलदीप यादव ने इस मैच में 2.5 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ खत्म हो गई। दोनों टीमों के बीच अब 17 से 21 दिसंबर के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज खेली जानी है। पहला वनडे मैच इसी मैदान पर खेला जाना है। वनडे सीरीज की कमान केएल राहुल के हाथों में है।

IND vs SA 3rd T20 Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here

Match Ended

India in South Africa, 3 T20I Series, 2023

South Africa 
95 (13.5)

vs

India  
201/7 (20.0)

Match Ended ( Day – 3rd T20I )
India beat South Africa by 106 runs

Live Updates

India vs South Africa T20: भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे मैच में 106 रन से हराया।

13:57 (IST) 14 Dec 2023
IND vs SA Live score: वांडरर्स की पिच का लाभ उठा पाएंगे सूर्यकुमार यादव?

तेज गेंदबाज की जन्नत के रूप में विख्यात मैदान होने के बावजूद वांडरर्स बल्लेबाजी के लिए एक अच्छी जगह है, खासकर व्हाइट बॉल क्रिकेट में। ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या सूर्यकुमार यादव मंगलवार को 36 गेंद में 56 रन की आक्रामक पारी जैसी फॉर्म इस मैच में भी बरकरार रख पाएंगे। क्या वह अपने टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखने का जश्न मना पाएंगे?

तीसरे मैच में शुभमन गिल की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। ऋतुराज गायकवाड़ बीमारी के कारण मंगलवार को नहीं खेल पाए थे। रवि बिश्नोई भी कुलदीप यादव से आगे निकलने के लिए तैयार दिख रहे हैं। साउथ अफ्रीकी टीम की घोषणा के अनुसार, मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएत्जी इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज के मद्देनजर आराम दिया गया है। इसका मतलब नंद्रे बर्गर और ओटनील बार्टमैन अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत कर सकते हैं। अब तक की बात करें तो रिंकू सिंह भारत के फिनिशर के तौर पर रेस जीत रहे हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी एक टी20 स्पेशलिस्ट के रूप में परिपक्व हो गए हैं।