Ind vs SA 3rd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम का स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल को बनाया गया। केएल राहुल ने इस सीरीज में बतौर बल्लेबाज मिला-जुला प्रदर्शन किया। पहले मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया था तो वहीं दूसरे वनडे मैच में उनके बल्ले से 56 रन निकले थे। वहीं तीसरे यानी इस सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 21 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने ऋषभ पंत और एमएस धोनी की इस खास लिस्ट में जगह बना ली।

एमएस धोनी और पंत की खास लिस्ट में शामिल हुए केएल राहुल

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में केएल राहुल भारत के लिए लगातार विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में 21 रन बनाकर उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस 21 रन की मदद से उन्होंने साल 2023 में बतौर विकेटकीपर 1000 रन पूरे किए और एक साल में बतौर भारतीय विकेटकीपर 1000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए।

केएल राहुल से पहले भारत की तरफ से बतौर विकेटकीपर एक साल में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल एमएस धोनी और ऋषभ पंत ने किया था। एमएस धोनी ने 11 बार अपने क्रिकेट करियर के दौरान एक साल में बतौर भारतीय विकेटकीपर 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए थे तो वहीं ऋषभ पंत अब तक ऐसा 2 बार कर चुके हैं जबकि केएल राहुल ने पहली बार ऐसा किया।

एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक बार 1000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर

11 बार – एमएस धोनी
2 बार – ऋषभ पंत
1 बार – केएल राहुल