साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर को होगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा मैच 19 और 21 दिसंबर को खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज में केएल राहुल पहली बार साउथ अफ्रीका की धरती पर टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस वनडे सीरीज में केएल राहुल को विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों का साथ नहीं मिल पाएगा।
इस वनडे सीरीज में केएल राहुल के पास लगभग एक नई टीम है और उन्हें इस टीम के साथ प्रोटियाज को चुनौती पेश करनी है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब केएल राहुल वनडे में भारत की कप्तानी करेंगे। आइए आपके बताते हैं केएल राहुल ने अब तक कितने मैचों में भारत की कप्तानी की है और उनका प्रदर्शन कैसा रहा है।
बतौर कप्तान वनडे में केएल राहुल का प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की कप्तानी करने से पहले केएल राहुल ने विशेष स्थिति में भारत के लिए 9 मैचों में कप्तानी करते हैं। इन 9 मैचों में टीम इंडिया को 6 मैचों में जीत मिली है जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बतौर कप्तान उनकी जीत का प्रतिशत 66.66 रहा है। भारत ने साल 2021-22 में आखिरी बार साउथ अफ्रीका में इस टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, लेकिन इस सीरीज में पोटियाज ने भारत का 3-0 के क्लीन स्वीप कर दिया था।
वनडे में केएल राहुल का साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन
वनडे क्रिकेट की बात करें तो केएल राहुल का अब तक प्रोटियाज के खिलाफ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 5 मैचों की 5 पारियों में 22.00 की औसत के साथ 110 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर सिर्फ 55 रन रहा है। वहीं साउथ अफ्रीकी धरती पर केएल राहुल ने 3 मैच खेले हैं और इसमें 25.33 की औसत के साथ उन्होंने 66 रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल वनडे प्रारूप में अब तक एक भी छक्का नहीं बना पाए हैं।
भारत की वनडे टीम
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप।
