India vs South Africa, 1st Test Match: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में अभी मेजबान टीम ड्राइविंग सीट पर है। हालांकि, भारत के शतकवीर बल्लेबाज केएल राहुल का मानना है कि अभी पलड़ा दोनों टीमों का बराबरी पर है। उन्होंने यह भी बताया कि साउथ अफ्रीका पर बढ़त बनाने के लिए भारतीय गेंदबाजों को क्या रणनीति अपनानी होगी।

India vs South Africa 1st Test Match Day 2 Live Score: Watch Here

केएल राहुल ने यह भी संभावना जताई कि यह मैच बहुत ही रोमांचक होने जा रहा है। केएल राहुल ने अब तक के खेल के बारे में कहा, काफी संतुलित। हमें आज बढ़त लेनी होगी और सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करनी होगी। पिच से अब भी थोड़ी मदद मिल रही है। हमें डीन (एल्गर) को जल्दी आउट करना होगा और साउथ अफ्रीका की पारी जल्द समेटनी होगी। इस टेस्ट मैच के काफी रोमांचक होने की संभावना बन रही है।

कभी आसान नहीं रहा साउथ अफ्रीका का दौरा: केएल राहुल

बल्लेबाजी पर बोलते हुए केएल राहुल ने कहा, ‘यह एक चुनौतीपूर्ण विकेट था। बारिश के कारण यह कुछ दिन कवर से ढका हुआ था। पिच में थोड़ी नमी थी और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाया। साउथ अफ्रीका का दौरा कभी भी आसान नहीं रहा है और विकेट की नमी ने इसे और कठिन बना दिया। जब मैं क्रीज पर गया था तो साझेदारी बनाने की कोशिश की सोची थी। तब यह बिल्कुल स्पष्ट था कि मुझे मौके बनाने होंगे।’

टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग करना आसान नहीं: केएल राहुल

केएल राहुल ने कहा, ‘शार्दुल ठाकुर ने वास्तव में अच्छा खेला। यही वजह रही कि मैं मुक्त होकर रन बना सका।’ टेस्ट में विकेटकीपिंग को लेकर केएल राहुल ने कहा, ‘यह शरीर के लिए बहुत कठिन है, मैंने टेस्ट मैचों में इसे बहुत अधिक बार नहीं किया है। केवल 2 प्रथम श्रेणी मैच और कुछ टूर मुकाबलों में ही विकेटकीपिंग की है। मैं इसे अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से करने की कोशिश करता हूं क्योंकि इन दो टेस्ट मैच के लिए मुझे यही भूमिका दी गई है।’