साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के दोनों ओपनर्स और मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी को पवेलियन भेजा। लेकिन इसी दौरान बुमराह की एक क्लिप भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के लिए कुछ कहे रहे हैं और उनके शब्द स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गए हैं।

बुमराह जिस वक्त पारी का 13वां ओवर फेंक रहे थे और उस ओवर की पहली गेंद पर एडन मारक्रम को आउट भी कर चुके थे, उसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने कप्तान टेम्बा बावुमा के खिलाफ जोरदार अपील की। बुमराह की एक अंदर आती तेज गेंद बावुमा के पैड पर जाकर लगी और फिर उन्होंने ऋषभ पंत और कप्तान शुभमन गिल से डीआरएस लेने के लिए पूछा, इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

IND vs SA: शुभमन गिल ने बदली भारत की 93 साल पुरानी टेस्ट परंपरा, 1932 से 2025 तक कभी नहीं हुआ था ऐसा

बुमराह ने बावुमा को दी गाली?

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार पहले बुमराह पंत के पास जाते हैं और पूछते हैं कि गेंद विकेट पर लग रही है या नहीं। पंत कहते हैं गेंद बाहर जा रही है, फिर बुमराह कहते हैं,”बौना भी तो है ये (बावुमा)”। उसके बाद पंत कहते हैं,”बौना तो है लेकिन गेंद बाहर जा रही है।” इसके बाद फिर बुमराह निराश होकर गेंदबाजी रन अप पर लौटते हुए अपने से बात करते हैं और कुछ अपशब्द भी इस्तेमाल करते हुए बोलते हैं,”बौना भी तो है ये &%$6&*$…।”

बुमराह के इसी ऑडियो क्लिप का वीडियो बहुत ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल है। अब इसमें गाली है इसी कारण हम आपके साथ पूरी क्लिप और पूरा वीडियो शेयर नहीं कर सकते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर जाकर आप बुमराह के इस पूरे वीडियो को देख सकते हैं। इससे पहले बुमराह के पहले दोनों विकेट की दो खतरनाक गेंदों का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया था। इस मैच की पहली पारी में उन्होंंने अपना फाइव विकेट हॉल भी पूरा किया।