साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत ने 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला।

सीरीज का पहला मैच बारिश में पहले ही धुल चुका था। इस तरह भारत 3 मैच की टी20 सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया। दूसरा टी20 गंवाने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साथी खिलाड़ियों को साफ संदेश दिया।

सूर्यकुमार यादव ने इस बात पर जोर दिया कि अगर टीम तीसरा टी20 मैच जीतना चाहती है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बराबर करना चाहती है तो भारतीय बल्लेबाजों को पावरप्ले सेगमेंट का अधिक प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने की जरूरत है।

कंफर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए तैयार रहें: सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा, ‘चुनौती कठिन थी। मैंने लड़कों से कहा है कि कंफर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए तैयार रहें। हमें कुछ अलग करना होगा। ऐसी स्थिति भविष्य में भी आ सकती है, इसलिए आपको भी तैयार रहना होगा। परिस्थिति चाहे जो भी हो आपको बाहर आना होगा और खेल का आनंद लेना होगा। हम देखेंगे कि आगे क्या होता है।’

साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की: सूर्यकुमार

सबसे तेज 2000 टी20 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘संदेश साफ और स्पष्ट था। उन्होंने (साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने) पहले 5-6 ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। हम क्रिकेट के इसी ब्रांड के बारे में बात कर रहे थे। यह क्रिकेट का वह ब्रांड है जिसे हम खेलना चाहते थे। हम वास्तव में तीसरे टी20 मैच का इंतजार कर रहे हैं।’

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि भले ही कुल स्कोर बराबर था, लेकिन उनके गेंदबाजों को बारिश और ओस पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त संघर्ष करना पड़ा। सूर्या ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक बराबर स्कोर था। लेकिन यह (गेंदबाजी करना) थोड़ा कठिन था। लेकिन मैंने अपने लड़कों से कहा है कि वे कंफर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए तैयार रहें। मैंने कहा है कि जो कुछ भी मैदान पर होता है, उसे मैदान पर ही छोड़ दो।’

मार्कराम और शम्सी के ओवर रहे टर्निंग पॉइंट: तिलक वर्मा

भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने कहा कि बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका की जीत में स्पिनर तबरेज शम्सी और एडेन मार्कराम के बीच के ओवर निर्णायक साबित हुए। तिलक वर्मा ने कहा, ‘तबरेज शम्सी और एडेन मार्कराम के ओवरों के कारण हम 200 रन तक नहीं पहुंच पाए।’