कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अपना सामना खुद उतार रहे थे। अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने सिर पर सामान की ट्रॉली लेकर भागते नजर आए। साउथ अफ्रीका पहुंचते ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ऐसा क्यों करना पड़ा इसकी वजह हम बताते हैं।

सिर पर ट्रॉली लेकर भागे भारतीय खिलाड़ी

बुधवार सुबह भारतीय खिलाड़ी हेड कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्टिंग स्टाफ के साथ साउथ अफ्रीका के डरबन पहुंचे। बीसीसीआई ने इस पूरे सफर का वीडियो भी शेयर किया। जैसे ही वह भारत की फ्लाइट लैंड हुई बारिश शुरू हो गई थी। ऐसे में खुद को बारिश से बचाने के लिए खिलाड़ी सिर पर ट्रॉली लेकर भागते हुए नजर आए।

डरबन में हुआ स्वागत

डरबन पहुंचने के बाद टीम इंडिया का स्वागत हुआ। होटेल के कर्मचारी एंट्री पर खड़े होकर तालियां बजाते हुए दिखाई दिए। यशस्वी जायसवाल और इशान किशन ने तालियां बजाकर अभिवादन स्वीकार किया। भारतीय टीम जल्द ही ट्र्रेनिंग सेशन शुरू करेगी।

10 दिसंबर से शुरू होगी टी20 सीरीज

भारत को इस दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। 10 दिसंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसके लिए कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है। सूर्यकुमार ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम की कप्तानी की थी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस सीरीज के लिए आराम मांगा था।

वनडे-टी20 नहीं खेलेंगे कोहली और रोहित

वहीं वनडे सीरीज में भी यह दोनों खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। इस सीरीज के लिए कप्तानी केएल राहुल को दी गई है। वह दोनों अब सीधे टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे जो कि 26 दिसंबर से सात जनवरी के बीच खेली जाएगी। भारत ने अब तक साउथ अफ्रीका को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में मात नहीं दी है।