India vs South Africa, 2nd Test Match, Barsapara Cricket Stadium, Guwahati: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर 2025 से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के खेलने को लेकर संशय है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ताजा जानकारी के अनुसार शुभमन गिल टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ गुवाहाटी के लिए रवाना तो हो गए हैं, लेकिन उनके खेलने पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में चोट लग गई थी और दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद उन्हें निगरानी में रखा गया और अगले दिन छुट्टी दे दी गई।

282 मैच, 8800 से ज्यादा रन, 10 शतक और 57 अर्धशतक; रिंकू सिंह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने के हकदार?

बयान के मुताबिक, शुभमन को दिए गए उपचार का अच्छा असर हो रहा है और वह 19 नवंबर, 2025 को टीम के साथ गुवाहाटी रवाना हुए।बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करती रहेगी और दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी पर उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि क्या वह 22 नवंबर से शुरू होने वाले इस अहम मुकाबले में मैदान पर उतरेंगे या नहीं। इस बारे में फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है।

टीम इंडिया ने नितीश कुमार रेड्डी को फिर बुलाया

इससे पहले विकल्पों को तैयार और उपलब्ध रखने के लिए, चयनकर्ताओं ने नितीश कुमार रेड्डी को पहले से तय कार्यक्रम से पहले ही बुला लिया। यह ऑलराउंडर बुधवार को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए तीसरा मैच खेलने वाला था, लेकिन वह सोमवार को कोलकाता में टेस्ट टीम से जुड़ गए। अगर गिल सीरीज के आखिरी मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो थिंक टैंक मध्यक्रम की भूमिका के लिए नितीश रेड्डी के नाम पर विचार कर सकता है। शुभमन गिल के गर्दन में बंधा कॉलर, क्या कोलकाता टेस्ट में आगे ले पाएंगे हिस्सा? मोर्कल बोले- वर्कलोड से कोई लेना-देना नहीं